स्टीव स्मिथ
Ad
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली क्रिकेट में वैसे ही हैं, जैसे फुटबॉल में मेसी और रोनाल्डो। क्या होगा अगर मेसी और रोनाल्डो एक ही टीम में खेले? और क्या होगा अगर स्टीव स्मिथ और विराट कोहली एक ही टीम में खेलें ? लेकिन क्रिकेट में कम से कम ऐसा हो चुका है, आईपीएल सीज़न 2010 आरसीबी ने चोटिल जेसी राइडर के प्रतिस्थापन के रूप में स्टीव स्मिथ को टीम में शामिल किया था। हालांकि, स्मिथ किसी भी मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बने और उस सीज़न में आरसीबी तीसरे स्थान पर रही थी। 2011 की आईपीएल नीलामी में स्मिथ को कोच्चि टस्कर्स केरल ने 200,000 डॉलर में खरीदा था। हालांकि, टखने की चोट के कारण वह इस सीज़न में भी कोई मैच नहीं खेले।
Edited by Staff Editor