राजस्थान रॉयल्स से पहले संजू सैमसन कोलकाता के साथ थे, लेकिन केकेआर ने इनकी प्रतिभा को पहचानने में भूल कर दी
Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के सबसे सफल फ्रैंचाइजी में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल के 10 सत्रों में दो बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को उठाया है। इस 10 सत्रों के दौरान कई विश्व स्तरीय खिलाड़ियों ने कोलकाता के फ्रैंचाइजी के लिए नाम कमाया है जिसमें क्रिस गेल, रिकी पॉन्टिंग, शेन बॉन्ड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
हालांकि इस तरह के स्टार नामों की उपस्थिति के कारण कई अन्य महान खिलाड़ी टीम में होने के बावजूद फ्रैंचाइज़ी का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके और कोलकाता के साथ उनका सफर समाप्त हो गया। यहां ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर एक नज़र डाली गई है जिन्हें कभी भी कोलकाता की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला:
#5 वरुण आरोन
भारत के पास हमेशा ही ऐसे गेंदबाज की कमी रही है जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन वरुण आरोन उन गेंदबाजों में है जिसने इस गति को पाने में कामयाबी हासिल की है।
उनकी अनुभवहीन तेज गेंदबाजी को गलतियों और असंगतता के कारण नकार दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें भारत की तरफ से केवल 18 मैचों में खेलने को मिला।
आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा, उन्होंने 8 से ज्यादा की करियर इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल में पहला मौका मिला, जब उन्हें तीसरे संस्करण के लिए चुना गया। हालांकि, टीम में शेन बॉन्ड और अजंता मेंडिस जैसे स्टार नामों के साथ वरुण को कभी भी इनके साथ मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला।
उन्होंने पूरे सत्र में केकेआर के लिए एक भी मैच नहीं खेला और जिसके बाद वह अगले कुछ संस्करणों के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में चले गये।