#4 जेम्स पैटिन्सन
2011 आईपीएल से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैटिन्सन को 100,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा था। अच्छी खासी रकम में खरीदने के बावजूद उन्हें उस सीज़न में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला और अगले दो संस्करणों में भी वह इसी तरह से समाप्त हो गये। वास्तव में, तीन आईपीएल सत्रों का हिस्सा होने के बावजूद पैटिन्सन को टीम की तरफ से एक बार भी मैदान पर उतरने का मौका न मिलना हैरान करने वाला है। हालांकि चोटों ने उनके करियर का एक बड़ा हिस्सा बर्बाद कर दिया और जिस कारण वह रडार से फिसलते चले गये है। जब वह पूरी तरह से फिट रहते हैं तब वह बेहद दमदार गेंदबाज होते हैं।
Edited by Staff Editor