#1 संजू सैमसन
आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से धमाकेदार प्रदर्शन के साथ संजू सैमसन सबकी नजर में आ गये। टूर्नामेंट में उनका औसत 25 का रहा और आईपीएल 2013 की एक खोज में से एक साबित हुए। हालांकि यह उठान 2012 आईपीएल सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पूरे सत्र के दौरान बेंच में बिताने के बाद ही आई थी। केकेआर की रैंक में गौतम गंभीर, एम बिसला, मनोज तिवारी, यूसुफ पठान और शाकिब अल हसन पहले से ही शामिल थे, ऐसे में प्रतिभावान सैमसन के लिए खेल पाने के लिए कोई जगह नहीं थी। हालांकि केकेआर को उन्हें अगले 2013 के सीजन में छोड़ने के लिए पछतावा रहा होगा क्योंकि वह भारत की सबसे उज्ज्वल प्रतिभाओं में से एक के रूप में उभर कर सामने आए और राजस्थान रॉयल्स में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे। लेखक- एसएस कुमार अनुवादक- सौम्या तिवारी