इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा मंच है जिसमें लगभग सभी खिलाड़ी खेलना चाहते हैं। इस लीग में विदेशी खिलाड़ियों का खूब बोलबाला रहता है। उदाहरण स्वरूप क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी इस लीग में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं। इस सीजन (2019) में भी कगिसो रबाडा, मोईन अली, सैम करन और इमरान ताहिर जैसे विदेशी खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है।
लेकिन कुछ ऐसे भी विश्वस्तरीय दिग्गज खिलाड़ी भी हैं जिन्हें अब तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर और टी20 लीग स्तर पर खूब धमाल मचाए हैं।
5.दिनेश रामदीन:
अनुुुभवी कैरिबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें अब तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है। वे अब तक कुल 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं जिसकी 47 पारियों में उन्होंने 17.60 की औसत से 560 रन बनाए हैं। इसके अलावा घरेलू और लीग मैचों की बात करें तो वे 195 टी20 मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 23 की औसत से 2415 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#4.वर्नन फिलैंडर:
दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलैंडर पेशे से बॉलिंग आलराउंडर हैं जो दाएं हाथ से मध्यम गति से तेज गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 58 टेस्ट मैच, 30 वनडे मैच और 7 टी20मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 259 विकेट दर्ज है।
घरेलू और लीग मैचों को मिलाकर वर्नन फिलैंडर ने 115 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 82 पारियों में उन्होंने 26.51 की औसत से 1087 रन बनाए हैं जबकि 107 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 29.93 की औसत से 97 विकेट चटकाए हैं।
#3.स्टुअर्ट ब्रॉड:
2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के द्वारा अपने एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 2012 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का नेतृत्व कर चुके हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1, वनडे क्रिकेट में नंबर 4 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर 5 पर रह चुके हैं।
32 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड ने घरेलू, टी20 लीग और अंतरराष्ट्रीय मैचों को मिलाकर कुल 141 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसकी 138 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 165 विकेट चटकाए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी वे कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
#2.जोश हेजलवुड:
जोश हेजलवुड को साल 2014 में मुम्बई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। जबकि साल 2015 में भी मुम्बई ने उन्हें रिटेन किया लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में खेलने की तैयारी के लिए उन्होंने मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया लौट गए। इसके बाद से वे लगातार अनसोल्ड होते रहे हैं।
जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 44 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 27.14 की औसत से 164 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 44 वनडे मैचों की 43 पारियों में 25.15 की औसत से 72 विकेट चटकाए हैं। हेजलवुड ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल मिलाकर 37 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं।
#1. जो रुट:
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट एक ऐसा नाम है जिनका आईपीएल में न खेलना काफी चौंकाने वाली बात है। वे इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं। वे इस साल भी आईपीएल में अनसोल्ड रहे हैं। जबकि इन्हीं के टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के रुप में खरीददार मिल गया था। उन्होंने इस सीजन शानदार प्रदर्शन भी किया है।
जो रुट काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर की ओर से खेलते हैं जबकि बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अपने करियर में 31 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.25 की औसत से 842 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन रहा है। जबकि उन्होंने घरेलू मैचों और बिग बैश लीग को मिलाकर अब तक 71 मैचों में 30.25 की औसत से 1572 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 92 रन है।