#4.वर्नन फिलैंडर:
दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलैंडर पेशे से बॉलिंग आलराउंडर हैं जो दाएं हाथ से मध्यम गति से तेज गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 58 टेस्ट मैच, 30 वनडे मैच और 7 टी20मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 259 विकेट दर्ज है।
घरेलू और लीग मैचों को मिलाकर वर्नन फिलैंडर ने 115 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 82 पारियों में उन्होंने 26.51 की औसत से 1087 रन बनाए हैं जबकि 107 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 29.93 की औसत से 97 विकेट चटकाए हैं।
#3.स्टुअर्ट ब्रॉड:
2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह के द्वारा अपने एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 2012 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का नेतृत्व कर चुके हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1, वनडे क्रिकेट में नंबर 4 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर 5 पर रह चुके हैं।
32 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड ने घरेलू, टी20 लीग और अंतरराष्ट्रीय मैचों को मिलाकर कुल 141 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसकी 138 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 165 विकेट चटकाए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी वे कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।