#2.जोश हेजलवुड:
जोश हेजलवुड को साल 2014 में मुम्बई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। जबकि साल 2015 में भी मुम्बई ने उन्हें रिटेन किया लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में खेलने की तैयारी के लिए उन्होंने मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया लौट गए। इसके बाद से वे लगातार अनसोल्ड होते रहे हैं।
जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 44 टेस्ट मैचों की 82 पारियों में 27.14 की औसत से 164 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 44 वनडे मैचों की 43 पारियों में 25.15 की औसत से 72 विकेट चटकाए हैं। हेजलवुड ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल मिलाकर 37 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं।
#1. जो रुट:
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट एक ऐसा नाम है जिनका आईपीएल में न खेलना काफी चौंकाने वाली बात है। वे इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं। वे इस साल भी आईपीएल में अनसोल्ड रहे हैं। जबकि इन्हीं के टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के रुप में खरीददार मिल गया था। उन्होंने इस सीजन शानदार प्रदर्शन भी किया है।
जो रुट काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर की ओर से खेलते हैं जबकि बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अपने करियर में 31 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.25 की औसत से 842 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 90 रन रहा है। जबकि उन्होंने घरेलू मैचों और बिग बैश लीग को मिलाकर अब तक 71 मैचों में 30.25 की औसत से 1572 रन बनाए हैं। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 92 रन है।