#3 अंबाती रायुडू
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अंबाती रायुडू भारतीय क्रिकेट में कोई नया नाम नहीं हैं। जूनियर क्रिकेट में अपने करियर की सफलतापूर्वक शुरूआत करने वाले रायुडू ने 2004 के U-19 विश्वकप में भारत का नेतृत्व भी किया है। अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली, हालाँकि वे अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन नहीं दोहरा सके। 2010 में उन्हें मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया। आईपीएल 2010 में रायुडू ने 144.71 की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए और मुंबई को फाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका अदा की। अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए उन्होंने आईपीएल 2011 में 395 रन और 2012 में 333 रन बनाए । वे मध्य क्रम के भरोसेमंद खिलाड़ी बन कर उभरे और अपनी टीम की ख़िताबी जीत के सूत्रधार बने। उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें 2013 में राष्ट्रीय टीम में चुना गया। 2013-2016 की अवधि में कुल 34 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने उन्होंने 50.23 की औसत से 1055 रन बनाए। लेकिन 76.28 की धीमी स्ट्राइक रेट उनके भारतीय टीम से बाहर होने की वजह बनी।