#4 क्रुणाल पांड्या
छोटे भाई हार्दिक की तरह ही क्रुणाल पांड्या भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्रुणाल बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और मध्य क्रम में टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से बढ़िया प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2016 में उन्हें मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया और क्रुणाल ने फ्रेंचाइजी द्वारा उन पर दिखाए भरोसे को सही साबित कर दिखाया। अपने हरफ़नमौला प्रदर्शन से उन्होंने सब को प्रभावित किया। उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए 33 मैचों में 153.23 की स्ट्राइक रेट और 32.42 की औसत से कुल 616 रन बनाए हैं। क्रुणाल गेंदबाज़ी में भी प्रभावी रहे हैं और उन्होंने 7.12 अच्छी इकॉनमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किये हैं। अब तक चार 'मैन ऑफ द मैच' जीत चुके इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम में जगह के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर निकट भविष्य में दोनों पांड्या भाई एक साथ भारतीय टीम के लिए खेलें।