#1 नीतीश राणा
बाएं हाथ के दिल्ली के बल्लेबाज नीतीश राणा एक स्टाइलिश खिलाड़ी हैं जो इस सीजन में केकेआर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मध्य क्रम में एक भरोसेमंद खिलाडी बन कर उभरे हैं। उनकी पारी को संभालने और फिर धुआंधार बल्लेबाज़ी करने की क्षमता उन्हें आईपीएल के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बनाती है। हालाँकि दिल्ली के इस बल्लेबाज़ की प्रतिभा खोज का श्रेय मुंबई इंडियंस को जाता है। आईपीएल 2016 में उन्हें मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया था। मुंबई के लिए आईपीएल के दो सत्रों में खेलते हुए, राणा ने 31.21 की औसत और 128.90 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए और कई 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार भी जीते। यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई ने इस सीजन में उन्हें अपनी टीम में शामिल ना कर बड़ी गलती की है क्योंकि उनका का कोई भी खिलाडी नीतीश राणा की जगह लेने में नाकामयाब रहा है। लेखक : कुशाग्रा अग्रवाल अनुवादक : आशीष कुमार