#4 जॉर्ज बेली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2009 और 2010 के आईपीएल सीजन में जॉर्ज बेली को चेन्नई की टीम की ओर से चुना गया था। किंतु इस दौरान उन्हें ज्यादा मौके खेलने के लिए नहीं दिए गए। जॉर्ज बेली ने चेन्नई की टीम की ओर से मात्र 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने मात्र 63 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स में अपने प्रदर्शन के विपरीत ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 90 वनडे मुकाबलों में 3000 से अधिक रन बना चुके हैं। चेन्नई की टीम में उनके खराब प्रदर्शन का कारण उन्हें आईपीएल मैच में काफी कम मौके देना भी रहा।
#3 स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के महानतम बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे थे। इस दौरान स्टीफन फ्लेमिंग ने 10 मुकाबलों में 21 रनों की औसत से 196 रन बनाए। स्टीफन फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड टीम की ओर से 280 वनडे मुकाबले में 8000 से अधिक रन बनाए हैं। किंतु वह अपना इस तरह का प्रदर्शन आईपीएल में नहीं दिखा सके और चेन्नई टीम के कुछ दुर्भाग्यशाली खिलाड़ियों में शामिल हुए।