#2 जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर जेसन होल्डर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में खेल चुके हैं। 2013 के आईपीएल सीजन में उन्हें चेन्नई की टीम में चुना गया था। किंतु वे चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, जेसन होल्डर में 6 मुकाबले खेले, जिसमें वे मात्र 2 विकेट ले सके। जेसन होल्डर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हुए वनडे मुकाबलों में 1000 से अधिक रन और 119 विकेट लिए हैं, जो उनके शानदार खिलाड़ी होने का गुण दर्शाता है। किंतु चेन्नई सुपर किंग्स टीम में रहते हुए उन्हें खेलने के काफी कम मौके दिए गए, जिस कारण वह दुर्भाग्यशाली रहे।
#1 टिम साउदी
टिम साउदी को न्यूजीलैंड के सबसे घातक गेंदबाजों में एक माना जाता है, टिम साउदी काफी तीव्र गति से गेंदबाजी करते हैं जिन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2011 के आईपीएल में टीम साउदी को चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने का मौका दिया गया किंतु वह नाकाम रहे। इस दौरान टीम साउदी पांच मुकाबलों में मात्र 4 विकेट ले सके। चेन्नई सुपर किंग्स से जाने के बाद वे अन्यआईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उनका प्रदर्शन पहले की तुलना में काफी अच्छा रहा। न्यूजीलैंड टीम के लिए टीम साउदी अभी तक वनडे मुकाबलों में 180 से अधिक विकेट और टी-20 मुकाबले में 67 विकेट ले चुके हैं।