शुरुआत से ही इस तूफानी खिलाड़ी ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। पहले जब वे कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते थे, तब उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ने के बाद गेल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी आईपीएल में श्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है तथा कई रिकॉर्ड भी उनके नाम है। किसी भी रिकॉर्ड को तोड़ना गेल के लिए बड़ी बात नहीं है। डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और आशा करते हैं कि आईपीएल में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। वर्तमान ने डेविड सन राइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं और पिछले वर्ष उन्होंने टीम को पहली बार ट्रॉफी भी जिताई थी। इससे पहले वे दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी अपना कौशल दिखा चुके हैं। 5 अप्रैल से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में वे एक बार फिर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं।