आईपीएल में कमतर आंके जाने वाले इस खिलाड़ी ने शुरू से अब तक किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी का जिम्मा अपने कन्धों पर उठाया हुआ है। वे 40 से अधिक की औसत वाले कुछ बल्लेबाजों में से एक हैं। मार्श निरंतर अच्छी बल्लेबाजी करते रहे हैं। डेविड वॉर्नर की तरह मार्श भी भारत के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। वे अपनी टीम को पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब दिलाने की उम्मीद करेंगे। एबी डीविलियर्स एबी डीविलियर्स का नाम आते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रशंसकों के चेहरों पर ख़ुशी छा जाती है। 2011 से उन्होंने इस टीम से जुड़ने के बाद श्रेष्ठ आईपीएल बल्लेबाजों में से एक बनकर निकले हैं, साथ ही उनके काफी फैन्स भी बढ़े हैं। डीविलियर्स विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। विपक्षी गेंदबाजों की गेंदों को आसानी से दर्शक दीर्घा में पहुंचाने की कला उनके प्रशंसकों को खुश होने का मौका प्रदान करती है। उनकी बल्लेबाजी में हर एक शॉट मौजूद है और उन्हें मिस्टर 360 डीग्री भी कहा जाता है। आरसीबी के दर्शकों को उनसे ट्रॉफी दिलाने में योगदान की उम्मीद रहेगी।