20 फरवरी को बैंगलोर में आईपीएल 2017 के लिए 352 खिलाड़ियों की बोली लगी। इनमें से सिर्फ 66 खिलाड़ियों की ही नीलामी हुई। नीलामी में जहां कुछ टीमों ने किसी एक खिलाड़ी के ऊपर जमकर खर्च किया (बेन स्टोक्स-राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स 14.5 करोड़) तो कुछ टीमों ने कम पैसों में ज्यादा खिलाड़ी हासिल किए। गुजरात लॉयंस ने 11 नए खिलाड़ियों को खरीदा फिर भी उनके पास अभी 10.5 करोड़ बचे रह गए। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें टीमों ने बहुत कम पैसे में खरीदा। फिर भी ये खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्लेयर साबित हो सकते हैं। मार्टिन गप्टिल-50 लाख (किंग्स इलेवन पंजाब) कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल टी-20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं। वो काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और महज कुछ ओवरों के अंदर ही मैच का पासा पलट कर रख देते हैं। हालांकि आईपीएल में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है लेकिन फिर भी उन्हें अपना रिकॉर्ड सुधारने का एक और मौका मिला है। 2016 के सीजन में गप्टिल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। इस बार की नीलामी में पहले राउंड में वो नहीं बिके। लेकिन दूसरे राउंड में किंग्स इलेवन पंजाब ने उनकी बेस प्राइज 50 लाख पर उनको खरीद लिया। गप्टिल पंजाब के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम दोहरा शतक है। मुरली विजय के साथ मिलकर वो टीम को तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं। क्रिस जॉर्डन-50 लाख (सनराइजर्स हैदराबाद) राइट ऑर्म इंग्लिश पेसर क्रिस जॉर्डन को डेथ ओवरों का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है। लेकिन आईपीएल नीलामी में वो सस्ते बिके। पहले राउंड में उन्हें खरीददार नहीं मिला लेकिन दूसरे राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी बेस प्राइज 50 लाख पर खरीद लिया। 2016 के आईपीएल में जॉर्डन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे लेकिन इस सीजन में आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। जॉर्डन ने अपना बेस प्राइज महज 50 लाख ही रखा, जबकि उनकी टीम के बाकी खिलाड़ियों ने 1 करोड़ से ऊपर अपना बेस प्राइज रखा था। हाल ही में भारत के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में वो इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। हालांकि उस सीरीज में वो कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके। लेकिन हो सकता है कि नई टीम उनके लिए नया सवेरा लेकर आए। असेला गुनारत्ने-30 लाख (मुंबई इंडियंस) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज के फाइनल मैच में वो श्रीलंकाई टीम के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। असेला ने कंगारुओं के घर में उनके जबड़े से मैच छीन लिया। श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए आखिर के 3 ओवरों में 48 रनों की दरकार थी। असेला ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने मैच में 84 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से सीधा कॉन्ट्रैक्ट मिला। मुंबई ने उन्हें उनकी बेस प्राइज 30 लाख में खरीदा। असेला एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। घरेलू टी-20 मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें काफी देर से श्रीलंकाई टीम में जगह मिली। श्रीलंका का ये धाकड़ बल्लेबाज उस वक्त सुर्खियों में आया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दिए। अब 2 बार की आईपीएल चैंपियंन मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। मोहम्मद नबी-30 लाख (सनराइजर्स हैदराबाद) आईपीएल में पहली बार दो अफगानिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला। ये खिलाड़ी हैं मोहम्मद नबी और राशिद खान। 31 साल के मोहम्मद बनी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। अफगानिस्तान में लगातार युद्ध जैसे हालात बने रहते हैं फिर इन सबसे ऊपर उठकर इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम बनाया। आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले नबी पहले अफगानी खिलाड़ी बने। 30 लाख की बेस प्राइज के साथ मोहम्मद नबी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा। नबी लोअर ऑर्डर में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं वहीं वो स्पिन गेंदबाजी भी काफी कमाल की करते हैं। डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वो सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। इशांक जग्गी-10 लाख (कोलकाता नाइट राइडर्स) इशांक जग्गी शुरुआत में आईपीएल-2017 की नीलामी का हिस्सा नहीं थे। लेकिन सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें नीलामी में शामिल कर लिया गया। 28 साल के इशांक जग्गी अनकैप्ड खिलाड़ी थे। इससे पहले डेक्कन चार्जस के साथ भी उनका कॉन्ट्रैक्ट था। इस बार की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइज 10 लाख में उन्हें खरीदा। सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में इशांक जग्गी ने कई बेहतरीन पारियां खेलीं। उन्होंने 51, 90 और 58 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली। उनके शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही ईस्ट जोन की टीम सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट जीतने में सफल रही। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वो कम पैसों में सबसे कीमती खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। लेखक- आद्या शर्मा अनुवादक- सावन गुप्ता