हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज के फाइनल मैच में वो श्रीलंकाई टीम के सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। असेला ने कंगारुओं के घर में उनके जबड़े से मैच छीन लिया। श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए आखिर के 3 ओवरों में 48 रनों की दरकार थी। असेला ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने मैच में 84 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से सीधा कॉन्ट्रैक्ट मिला। मुंबई ने उन्हें उनकी बेस प्राइज 30 लाख में खरीदा। असेला एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। घरेलू टी-20 मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें काफी देर से श्रीलंकाई टीम में जगह मिली। श्रीलंका का ये धाकड़ बल्लेबाज उस वक्त सुर्खियों में आया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दिए। अब 2 बार की आईपीएल चैंपियंन मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।