आईपीएल में पहली बार दो अफगानिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला। ये खिलाड़ी हैं मोहम्मद नबी और राशिद खान। 31 साल के मोहम्मद बनी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। अफगानिस्तान में लगातार युद्ध जैसे हालात बने रहते हैं फिर इन सबसे ऊपर उठकर इन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम बनाया। आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले नबी पहले अफगानी खिलाड़ी बने। 30 लाख की बेस प्राइज के साथ मोहम्मद नबी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा। नबी लोअर ऑर्डर में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं वहीं वो स्पिन गेंदबाजी भी काफी कमाल की करते हैं। डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वो सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor