इशांक जग्गी शुरुआत में आईपीएल-2017 की नीलामी का हिस्सा नहीं थे। लेकिन सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें नीलामी में शामिल कर लिया गया। 28 साल के इशांक जग्गी अनकैप्ड खिलाड़ी थे। इससे पहले डेक्कन चार्जस के साथ भी उनका कॉन्ट्रैक्ट था। इस बार की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइज 10 लाख में उन्हें खरीदा। सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में इशांक जग्गी ने कई बेहतरीन पारियां खेलीं। उन्होंने 51, 90 और 58 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली। उनके शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही ईस्ट जोन की टीम सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट जीतने में सफल रही। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वो कम पैसों में सबसे कीमती खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। लेखक- आद्या शर्मा अनुवादक- सावन गुप्ता