आईपीएल में हर बार की तरह इस बार भी कई खिलाड़ियों की बोली ने सबको चौंकाया। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऊँची बोली हासिल की।
इस बार फ्रैंचाइज़ी मालिकों ने भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी खूब भरोसा जताया। इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों पर भी टीमें मेहरबान रहीं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही 5 कम बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं। जिनकी बोली काफी ऊँची लगी।
मोहम्मद सिराज
हैदराबाद के सिराज युवा तेज गेंदबाज़ हैं, जिनकी बाउंसर से बल्लेबाजों के पसीने छूटते हैं। साल 2016-17 रणजी सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 18.92 के औसत से 41 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इंटर-जोनल टूर्नामेंट में उनकी इकॉनमी 6.57 रही।
सिराज का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदें हैं। सिराज इसलिए भी चर्चा में आ गये क्योंकि उनके पिता एक ऑटो-रिक्शा चालक हैं।
Published 20 Feb 2017, 18:03 IST