आईपीएल में हर बार की तरह इस बार भी कई खिलाड़ियों की बोली ने सबको चौंकाया। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऊँची बोली हासिल की। इस बार फ्रैंचाइज़ी मालिकों ने भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी खूब भरोसा जताया। इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों पर भी टीमें मेहरबान रहीं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही 5 कम बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं। जिनकी बोली काफी ऊँची लगी। मोहम्मद सिराज हैदराबाद के सिराज युवा तेज गेंदबाज़ हैं, जिनकी बाउंसर से बल्लेबाजों के पसीने छूटते हैं। साल 2016-17 रणजी सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा 18.92 के औसत से 41 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इंटर-जोनल टूर्नामेंट में उनकी इकॉनमी 6.57 रही। सिराज का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदें हैं। सिराज इसलिए भी चर्चा में आ गये क्योंकि उनके पिता एक ऑटो-रिक्शा चालक हैं। कर्ण शर्मा लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को एसआरएच ने इस बार रिलीज कर दिया था। लेकिन उनका रणजी में प्रदर्शन अच्छा रहा था। साथ ही सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में भी वह प्रभावी थे। इस वजह से उन्हें मुंबई ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। वह थोड़ी बहुत बल्लेबाज़ी और अच्छे फील्डर भी हैं। जिसकी वजह से मुंबई ने उनपर पूरा भरोसा किया है। इसके साल 2007 से वह घरेलू स्तर के क्रिकेट में एक्टिव रहे हैं। इसलिए उनके पास अनुभव भी है। वरुण आरोन वरुण भारत के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में आते हैं। वह भारतीय टीम में जगह पक्की भले ही न कर पाए हों। लेकिन आईपीएल में उन्हें आज भी फ्रैंचाइज़ी टीमें पसंद करती हैं। पिछले साल वरुण का सीजन आरसीबी के साथ अच्छा नही रहा था। इसलिए आरसीबी ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया था। हालाँकि नीलामी में उनके दिल्ली, पंजाब और गुजरात की टीमों में प्रतिस्पर्धा थी। उनका बेस प्राइस 30 लाख था। लेकिन उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। टी नटराजन युवा बाएं हाथ का ये सीम गेंदबाज़ तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सबकी नजरों में आया था। जहाँ एक मैच में टूटी पेट्रियटस के खिलाफ सभी 6 गेंदें यॉर्कर फेंकी थी। जबकि उनके सामने बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद थे। रणजी में भी 9 मैचों नटराजन ने 27 विकेट लिए थे। लोगों उनके गेंदबाज़ी एक्शन की तुलना बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान से की है। जिनकी यॉर्कर गेंदें बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर विवश कर देती हैं। उनका बेस प्राइस 10 लाख था। लेकिन पंजाब ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा है। अनिकेत चौधरी राजस्थान के तेज गेंदबाज़ ने सबका ध्यान इसलिए अपनी ओर खींचा जब भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क के खिलाफ तैयारी के लिए उन्हें बुलाया गया था। अनिकेत ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, “ये बहुत बड़ी उपलब्धि है कि भारतीय टीम प्रबन्धन ने मुझे भारतीय बल्लेबाजों को गेंद फेंकने के लिए बुलाया गया। हर किसी की तरह मेरा भी सपना है कि मैं टीम इंडिया के खेलूं। ये मेरे लिए बड़ा मौका होगा।” चौधरी का बेस प्राइस 10 लाख था। आरसीबी ने नीलामी की प्रक्रिया शुरू की, तो गुजरात ने भी उनमें दिलचस्पी दिखाई। जिससे प्राइस बढ़ता गया। अंतत: आरसीबी ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा। ये इस युवा के लिए बिल्कुल सपने की तरह है।