युवा बाएं हाथ का ये सीम गेंदबाज़ तमिलनाडु प्रीमियर लीग में सबकी नजरों में आया था। जहाँ एक मैच में टूटी पेट्रियटस के खिलाफ सभी 6 गेंदें यॉर्कर फेंकी थी। जबकि उनके सामने बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद थे। रणजी में भी 9 मैचों नटराजन ने 27 विकेट लिए थे। लोगों उनके गेंदबाज़ी एक्शन की तुलना बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान से की है। जिनकी यॉर्कर गेंदें बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर विवश कर देती हैं। उनका बेस प्राइस 10 लाख था। लेकिन पंजाब ने उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा है।
Edited by Staff Editor