राजस्थान के तेज गेंदबाज़ ने सबका ध्यान इसलिए अपनी ओर खींचा जब भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क के खिलाफ तैयारी के लिए उन्हें बुलाया गया था। अनिकेत ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, “ये बहुत बड़ी उपलब्धि है कि भारतीय टीम प्रबन्धन ने मुझे भारतीय बल्लेबाजों को गेंद फेंकने के लिए बुलाया गया। हर किसी की तरह मेरा भी सपना है कि मैं टीम इंडिया के खेलूं। ये मेरे लिए बड़ा मौका होगा।” चौधरी का बेस प्राइस 10 लाख था। आरसीबी ने नीलामी की प्रक्रिया शुरू की, तो गुजरात ने भी उनमें दिलचस्पी दिखाई। जिससे प्राइस बढ़ता गया। अंतत: आरसीबी ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा। ये इस युवा के लिए बिल्कुल सपने की तरह है।
Edited by Staff Editor