आईपीएल में हर साल बोली के माध्यम से टीमें अपनी तरफ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश करती हैं। जैसा कि सबको पता है अंतिम 11 में सभी टीमों को सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल करने होते हैं। इसलिए टीम मालिकों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों को चुनना कठिन काम हो जाता है। अंतर्राष्ट्रीय कोटा लगने की वजह से हाल ही कई टीमों ने बहुत से बड़े अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है। आने वाले आईपीएल सीजन के लिए फरवरी के तीसरे और चौथे सप्ताह में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस लेख में हम आपको शीर्ष 5 ऐसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए टीमों के बीच बिडिंग वार हो सकती है:
ओइन मॉर्गन
इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान ओइन मॉर्गन ने बीते कई वर्षों से इंग्लैंड के लिए मैच विजेता खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहे हैं। भारत के खिलाफ हालिया सम्पन्न हुई सीरिज में मॉर्गन ने शानदार खेल दिखाया है। दूसरे वनडे में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था, जहाँ वह अपनी टीम को जीत के बेहद करीब ले गये थे।
मध्यक्रम में आकर मॉर्गन जिस तरह की बल्लेबाज़ी करते हैं वह आईपीएल में किसी भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। मॉर्गन अबतक तीन आईपीएल टीमों के साथ खेल चुके हैं। जहाँ वह काफी सफल खिलाड़ी रहे हैं। हालाँकि जिस तरह का वह खेल दिखाते हैं, उससे ये बात साफ़ हो जाती है कि मॉर्गन की बोली काफी ऊँची लगने वाली है।
मार्टिन गुप्टिल
न्यूज़ीलैंड के 30 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ गुप्टिल का प्रदर्शन वनडे और टी-20 में शानदार रहा है। वह अपनी मौजूदगी से कीवी टीम को काफी मदद पहुंचाते हैं। उन्होंने साबित किया है कि अगर वह चले तो किसी भी विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
अपने कई साथी खिलाड़ियों की तरह ही गुप्टिल भी आईपीएल में एक ही बार खेले हैं। साल 2016 में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे। जहाँ उन्होंने 3 मैचों में 57 रन बनाये थे। जिसमें 48 रन का उच्च स्कोर उन्होंने दिल्ली के खिलाफ बनाया था। वह बतौर सलामी बल्लेबाज़ टीमों की पहली पसंद होंगे।
मिचेल जॉनसन
मिचेल जॉनसन का प्रदर्शन बिग बैश लीग में कमाल का रहा है। वह अपनी उम्र के साथ और निखर से गये हैं। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में दो जादुई स्पेल किये थे। जिसकी मदद से पर्थ स्कोर्चर्स ने दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की।
जॉनसन ने सेमीफाइनल में 4 ओवर में 3 रन देकर 4 विकेट लिए और फाइनल में उन्होंने मात्र १२ रन खर्च किये थे। जिसकी मदद से सिडनी को स्कार्चर्स ने हरा दिया था। साल 2015 में जॉनसन ने संन्यास ले लिया था। जिसके बाद से वह लीग में बल्लेबाजों के लिए खौफ बन गये हैं। आईपीएल की टीम पंजाब उन्हें रिलीज करके पछता रही होगी।
मोर्ने मोर्कल
दक्षिण अफ्रीका के सुपर फ़ास्ट तेज गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल मौजूदा समय में भले ही राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन घरेलु स्तर पर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मोर्कल दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। मोर्कल का अनुभव खासकर आईपीएल में काफी लम्बा है। मोर्कल ने 100 से ज्यादा वनडे और 150 से ज्यादा टी-20 मुकाबले खेले हैं।
तीन सत्र में मोर्कल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। उसके बाद वह केकेआर से जुड़ गये थे। साल 2012 में 25 लेकर मोर्कल ने पर्पल कैप भी हासिल किया था। इस बार उन्हें कोलकाता नाईट राइडर ने रिलीज कर दिया है।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के बेहतरीन आलराउंडर बेन स्टोक्स को लोग अगला फ़्लिंटॉफ़ के तौर पर देखते हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खुद को फ़्लिंटॉफ़ के करीब ला खड़ा किया है।
स्टोक्स ने अभी तक एक भी बार आईपीएल में नहीं खेले हैं। साल 2015 में वह बिग बैश लीग में खेल चुके हैं। जहाँ वह मेलबर्न रेनेगेज का हिस्सा रहे थे। बतौर बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ स्टोक्स बेहद ही उपयोगी खिलाड़ी हैं। युवराज सिंह ने स्टोक्स को नीलामी में ज्यादा रकम पाने की बात कही है। खबरों के मुताबिक स्टोक्स के आईपीएल का हिस्सा बनने से इंग्लैंड क्रिकेट उनके सैलरी से भी कटौती करेगा।