Ad

Ad
मिचेल जॉनसन का प्रदर्शन बिग बैश लीग में कमाल का रहा है। वह अपनी उम्र के साथ और निखर से गये हैं। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में दो जादुई स्पेल किये थे। जिसकी मदद से पर्थ स्कोर्चर्स ने दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की। जॉनसन ने सेमीफाइनल में 4 ओवर में 3 रन देकर 4 विकेट लिए और फाइनल में उन्होंने मात्र १२ रन खर्च किये थे। जिसकी मदद से सिडनी को स्कार्चर्स ने हरा दिया था। साल 2015 में जॉनसन ने संन्यास ले लिया था। जिसके बाद से वह लीग में बल्लेबाजों के लिए खौफ बन गये हैं। आईपीएल की टीम पंजाब उन्हें रिलीज करके पछता रही होगी।
Edited by Staff Editor