सीजन 10 की नीलामी में 14.5 करोड़ के साथ इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें पुणे की टीम ने खरीदा
Advertisement
आईपीएल के 10वें सीजन के लिए बैंगलोर में नीलामी प्रक्रिया हुई और इस बार इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिला। नीलामी के दौरान हालांकि कई चौंकाने वाली चीज़ें भी देखने को मिली और कई नामी क्रिकेटरों को किसी टीम ने नहीं खरीदा। इन खिलाड़ियों में इरफ़ान पठान और इशांत शर्मा का नाम सबसे अहम रहा। टी20 और एकदिवसीय में विश्व के नंबर 1 गेंदबाज इमरान ताहिर को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा और ये भी काफी आश्चर्यजनक था।
इस साल की नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के अलावा अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी और राशिद खान को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे कर्ण शर्मा रहे और उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ में खरीदा। तमिलनाडु के क्रिकेटर टी.नटराजन को किंग्स XI पंजाब ने 3 करोड़ की बड़ी रकम देकर शामिल किया। इसके अलावा पंजाब ने वरुण आरोन को भी 2.8 करोड़ में खरीदा। मोहम्मद सिराज के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रूपये खर्च किये।
हालांकि कोई भी भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची में नहीं आ पाया और यहाँ विदेशी खिलाड़ियों का ही जलवा रहा। आइये नज़र डालते हैं आईपीएल के इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों पर:
#5 पैट कमिंस (दिल्ली डेयरडेविल्स 4.5 करोड़) (बेस प्राइस - 2 करोड़)
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस साल के लिए कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को खरीदने आई थी और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस उनमें से एक रहे। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले कमिंस को दिल्ली की टीम ने 4.5 करोड़ में अपने नाम किया। कमिंस फ़िलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं। एकदिवसीय में भी वो ऑस्ट्रेलिया के नियमित सदस्य हैं। बिग बैश लीग में कमिंस फ़िलहाल सिडनी थंडर के लिए खेलते हैं।
कमिंस ने अभी तक 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 23 और कुल मिलाकर 56 टी20 मैचों में 66 विकेट लिए हैं। कमिंस के आने से दिल्ली की तेज़ गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत दिख रही है।