मोर्ने मोर्कल के जाने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स को एक प्रमुख तेज़ गेंदबाज की सख्त जरूरत थी और उन्होंने न्यूजीलैंड के अहम खिलाड़ियों में से एक ट्रेंट बोल्ट को नीलामी में खरीदकर इस कमी को पूरा करने की कोशिश की है। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल बोल्ट के लिए नेहरा, भुवनेश्वर, बरिंदर सरन और मुस्ताफिजुर रहमान के रहते खेलना मुश्किल था और इसी वजाह से उन्हें रिलीज़ भी कर दिया गया था। 1.5 की बेस प्राइस वाले बोल्ट को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने भी काफी प्रयास किये लेकिन अंत में कोलकात ने उन्हें 5 करोड़ की अच्छी कीमत पर खरीद लिया। बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 20 और कुल मिलाकर 57 टी20 में 58 विकेट लिए हैं।
Edited by Staff Editor