मिचेल स्टार्क के जाने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बहुत बड़ा झटका लगा था और नीलामी में उन्हें एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी, जो शुरुआत के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी बढ़िया गेंदबाजी करे। इंग्लैंड के टाईमल मिल्स की बेस प्राइस मात्र 50 लाख रूपये थी, लेकिन जिस तरह किंग्स XI पंजाब और मुंबई इंडियंस ने उनके लिए बोली लगाई, वो काफी हैरान करने वाली थी। भारत के खिलाफ पिछले महीने हुए तीन टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल मिल्स को भी ये उम्मीद नहीं होगी कि उनके लिए इतनी ज्यादा बोली लगेगी। 7-8 करोड़ के बाद बैंगलोर और कोलकाता के बीच मिल्स को खरीदने की जंग शुरू हुई और अंत में बैंगलोर ने 12 करोड़ की बड़ी राशि में उन्हें खरीद लिया। मिल्स आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे गेंदबाजों में एक बन गए। मिल्स ने इंग्लैंड के लिए अभी तक सिर्फ 4 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पीएसएल में खेलने वाले मिल्स ने अभी तक कुल मिलाकर 55 टी20 मैचों में 63 विकेट लिए हैं।