IPL नीलामी 2017: गुजरात लॉयंस की नजर इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी

इस साल के आईपीएल के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस और गुजरात लॉयंस का कारवां थम जाएगा। ये दोनों टीमें महज 2 साल के लिए बनाई गई थीं, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। ये दोनों टीमें उसकी भरपाई के लिए थीं। राइजिंग सुपर जाएंट्स से इतर गुजरात लॉयंस ने अपने पहले आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान सुरेश रैना की अगुवाई में टीम प्लेऑफ तक पहुंची। इस बार गुजरात लॉयंस ने अपने उन सभी खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है। इसलिए गुजरात की टीम इस बार की नीलामी में एक अच्छे ऑलराउंडर को खरीदना चाहेगी। आईए जानते हैं कौन से वो 5 खिलाड़ी हो सकते हैं जिनको गुजरात लॉयंस खरीद सकती है। इरफान पठान इरफान एक समय भारतीय टीम के सबसे अच्छे ऑलराउंडर थे लेकिन चैपल युग में उनका क्रिकेट डंवाडोल हो गया। उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया। गांगुली के जमाने में उनकी लेफ्ट ऑर्म स्विंग का जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था। हालांकि भले ही अब उनमें वो धार नहीं बची हो लेकिन फिर भी इरफान पठान के अंदर अब भी इतनी क्षमता है कि वो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। पठान को आईपीएल मैचों का अच्छा-खासा अनुभव है। आईपीएल में वो कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। इस बार की नीलामी में उनका बेस प्राइज 50 लाख है। वहीं गुजरात की टीम में होने से वो लोकल ब्वॉय भी कहलाएंगे जिससे उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। इसलिए इरफान पठान गुजरात लॉयंस के लिए परफेक्ट खिलाड़ी हो सकते हैं। क्रिस जोर्डन chrisssss ड्वेन ब्रावो काफी अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। आईपीएल में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन चोट के कारण वो इस बार कम से कम आईपीएल का फर्स्ट हाफ नहीं खेल पाएंगे। इस कमी को पूरा करने के लिए गुजरात लॉयंस को किसी ऐसे खिलाड़ी की जरुरत होगी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके। इस परिस्थिति में इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन लॉयंस के लिए सबसे बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। ब्रावो की तरह जॉर्डन भी डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। ब्रावो की तरह जोर्डन भी काफी अच्छे फील्डर हैं। उनकी ऑफ कटर गेंदबाजी आखिर के ओवरो में लॉयंस के लिए सबसे बड़ा हथियार हो सकती है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था लेकिन टीम बदलने से हो सकता है कि उनका परफॉर्मेंस भी बदल जाए। सौरभ तिवारी saurabh-tiwaryr-1487413962-800 सौरभ तिवारी टी-20 मैचों के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। पिछला सीजन उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से खेला था लेकिन इस बार पुणे ने उन्हें रिलीज कर दिया है। लोअर मिडिल ऑर्डर में वो काफी तेजी से रन बनाते हैं। गुजरात लॉयंस को भी एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है जो दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा के बीच में आकर अच्छी बल्लेबाजी कर सके। लॉयंस के टॉप ऑर्डर में काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिनमें एरोन फिंच, ब्रेंडन मैक्कलम, ड्वेन स्मिथ और कप्तान रैना खुद हैं। तिवारी के पास आईपीएल मैचों का अच्छा खासा अनुभव है ऐसे में इन चारों बल्लेबाजों के फ्लॉप होने की स्थिति में सौरभ तिवारी टीम को अच्छे से संभाल सकते हैं। कगिसो रबाडा rabada-1487414039-800 कगिसो रबाडा ने बहुत कम समय में ही अपनी गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में सबको प्रभावित किया है। खासकर आखिर के ओवरों में उनका कंट्रोल गजब का होता है। 2015 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी उनसे चकमा खा गए थे। तब से लेकर अब तक वो शॉनदार फॉर्म में हैं। लॉयंस में प्रवीण कुमार और धवल कुलकर्णी के रुप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन रबाडा के टीम में शामिल होने से लॉयंस की गेंदबाजी में और गहराई आ जाएगी। हालांकि रबाडा की बेस प्राइज 1 करोड़ है इससे लॉयंस की फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में थोड़ा हिचकिचा जरुर सकती है। लेकिन रबाडा फटाफट क्रिकेट के काफी अच्छे गेंदबाज हैं। 30 टी-20 मैचों में उनकी इकॉनामी 7.49 है जो कि काफी बेहतर है। थंगारासु नटराजन nattu-1485948646-800-1487414082-800 टी नटराजन काफी कुछ बांग्लादेशी स्पीड स्टार मुस्तफिजुर रहमान की तरह गेंदबाजी करते हैं। हाल ही में हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में 10 विकेट झटके। नटराजन यॉर्कर गेंदबाजी काफी अच्छी करते हैं और वो लॉयंस के डेथ ओवरो में गेंदबाजी की समस्या को सुलझा सकते हैं। उनकी बेस प्राइज भी महज 10 लाख है। टी नटराजन को आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं है पिछले सीजन में वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। लेकिन 2015 में फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने के बाद से अब तक 9 मैचों में वो 27 विकेट चटका चुके हैं। वहीं इंटर जोनल टी-20 टूर्नामेंट में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। कुल मिलाकर वो गुजरात लॉयंस के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। लेखक-ऑद्या शर्मा अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor