इस साल के आईपीएल के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस और गुजरात लॉयंस का कारवां थम जाएगा। ये दोनों टीमें महज 2 साल के लिए बनाई गई थीं, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। ये दोनों टीमें उसकी भरपाई के लिए थीं।
राइजिंग सुपर जाएंट्स से इतर गुजरात लॉयंस ने अपने पहले आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान सुरेश रैना की अगुवाई में टीम प्लेऑफ तक पहुंची।
इस बार गुजरात लॉयंस ने अपने उन सभी खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है। इसलिए गुजरात की टीम इस बार की नीलामी में एक अच्छे ऑलराउंडर को खरीदना चाहेगी। आईए जानते हैं कौन से वो 5 खिलाड़ी हो सकते हैं जिनको गुजरात लॉयंस खरीद सकती है।
इरफान पठान
इरफान एक समय भारतीय टीम के सबसे अच्छे ऑलराउंडर थे लेकिन चैपल युग में उनका क्रिकेट डंवाडोल हो गया। उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया। गांगुली के जमाने में उनकी लेफ्ट ऑर्म स्विंग का जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं था। हालांकि भले ही अब उनमें वो धार नहीं बची हो लेकिन फिर भी इरफान पठान के अंदर अब भी इतनी क्षमता है कि वो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं।
पठान को आईपीएल मैचों का अच्छा-खासा अनुभव है। आईपीएल में वो कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। इस बार की नीलामी में उनका बेस प्राइज 50 लाख है। वहीं गुजरात की टीम में होने से वो लोकल ब्वॉय भी कहलाएंगे जिससे उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। इसलिए इरफान पठान गुजरात लॉयंस के लिए परफेक्ट खिलाड़ी हो सकते हैं।
Published 19 Feb 2017, 21:21 IST