ड्वेन ब्रावो काफी अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। आईपीएल में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन चोट के कारण वो इस बार कम से कम आईपीएल का फर्स्ट हाफ नहीं खेल पाएंगे। इस कमी को पूरा करने के लिए गुजरात लॉयंस को किसी ऐसे खिलाड़ी की जरुरत होगी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके। इस परिस्थिति में इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन लॉयंस के लिए सबसे बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। ब्रावो की तरह जॉर्डन भी डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। ब्रावो की तरह जोर्डन भी काफी अच्छे फील्डर हैं। उनकी ऑफ कटर गेंदबाजी आखिर के ओवरो में लॉयंस के लिए सबसे बड़ा हथियार हो सकती है। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था लेकिन टीम बदलने से हो सकता है कि उनका परफॉर्मेंस भी बदल जाए।