कगिसो रबाडा ने बहुत कम समय में ही अपनी गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट में सबको प्रभावित किया है। खासकर आखिर के ओवरों में उनका कंट्रोल गजब का होता है। 2015 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी उनसे चकमा खा गए थे। तब से लेकर अब तक वो शॉनदार फॉर्म में हैं। लॉयंस में प्रवीण कुमार और धवल कुलकर्णी के रुप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन रबाडा के टीम में शामिल होने से लॉयंस की गेंदबाजी में और गहराई आ जाएगी। हालांकि रबाडा की बेस प्राइज 1 करोड़ है इससे लॉयंस की फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में थोड़ा हिचकिचा जरुर सकती है। लेकिन रबाडा फटाफट क्रिकेट के काफी अच्छे गेंदबाज हैं। 30 टी-20 मैचों में उनकी इकॉनामी 7.49 है जो कि काफी बेहतर है।
Edited by Staff Editor