IPL नीलामी 2017: 5 खिलाड़ी जिनको किंग्स इलेवन पंजाब इस नीलामी में खरीद सकती है

आईपीएल 2017 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब के पास खिलाड़ियों की बोली लगाने के लिए सबसे ज्यादा पैसे हैं। टीम के पास 23.35 करोड़ हैं जिन्हें वो नीलामी के दौरान खर्च कर सकती हैं। पिछला सीजन किंग्स इलेवन के लिए अच्छा नहीं रहा था ऐसे में इस बार उनकी कुछ अच्छे खिलाड़िय़ों को खरीदकर पिछले बार के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरना चाहेगी। उनके पास इस बार 8 खिलाड़ियों को खरीदने की छूट है जिसमें 4 प्लेयर विदेशी भी वो खरीद सकते हैं। जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कई दिग्गज क्रिकेटर खेल चुके हैं। जिनमें युवराज सिंह, कुमार संगाकार, ब्रेट ली और महेला जयवर्द्धने के नाम प्रमुख हैं। लेकिन 2008 में पहले सीजन से लेकर अब तक पंजाब की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। हालांकि एक बार वो जरुर फाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन आईपीएल टाइटल अभी तक उनसे दूर है। इस बार के सीजन में कुछ बदलाव करके पंजाब अपने आईपीएल ट्रॉफी का सूखा जरुर खत्म करना चाहेगी। हालांकि उनके पास टीम तो पहले से ही काफी अच्छी है लेकिन कुछ और बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनकर किंग्स इलेवन अपनी टीम को अजेय बनाना चाहेगी। आइए जानते हैं कौन से वो खिलाड़ी हैं जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को इस सीजन में खरीदने की कोशिश करनी चाहिए। 5. प्रियंक पंचाल गुजरात के इस ओपनर के नाम 2016/17 की रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन हैं। प्रियंक पंचाल ने इस रणजी सीजन में 87.33 की शानदार औसत से 1310 रन बनाए। महज कुछ रनों के अतंर से वो भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के एक रणजी सीजन में 1415 रन बनाने के आंकड़े से पीछे रह गए। पंचाल अच्छे टेंपरामेंट के खिलाड़ी हैं और स्ट्रोक खेलते हुए काफी अच्छे लगते हैं। टी-20 रिकॉर्ड भी प्रियंक का काफी अच्छा है। 23 मैचों में वो 30 से भी ज्यादा औसत से रन बना चुके हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। किंग्स इलेवन पंजाब को एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की जरुरत है ऐसे में पंचाल उनकी उसी कमी को पूरा कर सकते हैं। अगर हाशिम अमला चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए टूर्नामेंट बीच में छोड़कर जाते हैं तो प्रिंयक उनकी आसानी से भर सकते हैं। 4.लुंगी निग्डी lungi-ngidi-of-south-africa-congratulated-by-gettyimages-1487434429-800 दक्षिण अफ्रीका के इस 20 साल के युवा तेज गेंदबाज ने तब सुर्खियां बटोरी जब श्रीलंका टीम के खिलाफ इन्होंने कातिलाना गेंदबाजी की। लुंगी काफी कुछ रबाडा की तरह गेंदबाजी करते हैं उनकी पेस अच्छी है और उन्हें अनियमित बाउंस भी मिलता है। लुंगी ने अपने डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ द् मैच का अवॉर्ड जीता। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए। टा-20 मैचों में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा रहा कि उन्हें साउथ अफ्रीका का क्रिकेटर ऑफ द् ईयर चुना गया और टाइटंस फ्रेंचाइजी के साथ उनका अनुबंध भी हुआ। किंग्स इलेवन पंजाब को तेज गेंदबाजों की भी जरुरत है ऐसे में निग्डी उनकी टीम के लिए एकदम परफेक्ट खिलाड़ी हैं। तेज विकेटों पर वो उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की घरेलू पिच उन्हें काफी रास आएगी। निग्डी पंजाब की गेंदबाजी को वो x फैक्टर प्रदान कर सकते हैं जिसकी कमी अभी दिख रही है। 3. कर्ण शर्मा karn-sharma-of-india-celebrates-dismissing-gettyimages-1487434486-800 कर्ण शर्मा यूपी के मेरठ से आते हैं और काफी प्रतिभावान गेंदबाज हैं। पिछले सीजन में वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे लेकिन इस बार सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है ऐसे में वो किंग्स इलेवन पंजाब में जगह बना सकते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब को अक्षर पटेल के साथ जोड़ी बनाने के लिए एक लेग स्पिनर की जरुरत है। कर्ण शर्मा इसके लिए सबसे अच्छे गेंदबाज हो सकते हैं। पंंजाब की टीम शिवम शर्मा, कर्णवीर सिंह, केसी करिअप्पा और प्रदीप साहू जैसे स्पिनरों को खेलाकर देख चुकी है। लेकिन इनमें से कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ। कर्ण शर्मा काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं उन्हें आईपीएल मैचों का पूरा अनुभव है और कम पैसे में वो किंग्स इलेवन पंजाब को मिल सकते हैं। कर्ण शर्मा इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और उनके टीम में आने से किंग्स इलेवन की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी । 98 टी-20 मैचों में कर्ण 79 विकेट चटका चुके हैं जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट है। टी-20 में 7:32 की इकॉनामी उपमहाद्वीप की पिचों के लिए अच्छी मानी जाती है। 2. इयन मॉर्गन eoin-morgan-of-the-thunder-bats-during-the-gettyimages-1487434545-800 पिछले सीजन में इयन मॉर्गन भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे लेकिन इस बार टीम ने उनको रिलीज कर दिया है। जैसा कि सबको पता है कि इयन मॉर्गन टी-20 के खतरनाक बल्लेबाज हैं और कभी भी अपना गियर चेंज कर सकते हैं। मॉर्गन के पास स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट हैं अपना दिन होने पर वो किसी भी गेंदबाज की हालत पतली कर सकते हैं। मॉर्गन को टी-20 क्रिकेट का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है और आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। 67 टी-20 मैचों में मॉर्गन 29.58 की औसत से 8 अर्धशतक जड़ चुके हैं। हाल ही में हुए बिग बैश लीग में भी उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी जब बेन हिल्फेनहॉस की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। किंग्स इलेवन पंजाब के पास मध्यक्रम में डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। लेकिन कोच वीरेंद्र सहवाग एक और धाकड़ बल्लेबाज को टीम में जरुर शामिल करना चाहेंगे। मध्यक्रम की बल्लेबाजी में मॉर्गन एकदम फिट बैठते हैं। हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए मिलर टूर्नामेंट के बीच से चले जाएं ऐसे में मॉर्गन के टीम में होने से पंजाब को उनकी कमी नहीं खलेगी। 1.ट्रेंट बोल्ट trent-boult-of-new-zealand-celebrates-the-gettyimages-1487434595-800 कर्ण शर्मा और मॉर्गन की तरह ट्रेंट बोल्ट भी सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किए गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब को अच्छे तेज गेंदबाज की जरुरत है ऐसे में ट्रेंट बोल्ट उनकी इस कमी को पूरा कर सकते हैं। मिचेल जॉनसन, कॉयल एबॉट और ऋषि धवन को रिलीज करने के बाद टीम को पेसरों की जरुरत है। टीम में अभी केवल संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर के रुप में ही तेज गेंदबाज बचे हैं। जो भी तेज गेंदबाज रिटेन किए गए हैं वो सभी भारतीय हैं ऐसे में ट्रेंट बोल्ट के साथ उनकी जोड़ी काफी खतरनाक हो सकती है। बोल्ट काफी अच्छे से पारी की शुरुआत में गेंदबाजी करते हैं और इस समय अच्छी फॉर्म में भी हैं। हाल ही में उन्होंने ईडेन पार्क मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में 4 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट झटके। ये किसी भी कीवी गेंदबाज का टी-20 में अब तक का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। पंजाब की पिचें तेज हैं ऐसे में बोल्ट को वो पिच काफी ज्यादा रास आएगी। बोल्ट इन स्विंग भी कराते हैं और आउट स्विंग भी कराते हैं। शुरुआत में विपक्षी टीम को झटके देकर वे पंजाब की जीत की राह आसान कर सकते हैं। संदीप शर्मा ने पिछले आईपीएल में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी ऐसे में ट्रेंट बोल्ट के साथ उनकी जोड़ी काफी खतरनाक साबित हो सकती है। बोल्ट के टीम में आने से पंजाब के पास शुरुआत में खतरनाक गेंदबाजी हो जाएगी। लेखक-रोहित संकर अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications