आईपीएल 2017 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब के पास खिलाड़ियों की बोली लगाने के लिए सबसे ज्यादा पैसे हैं। टीम के पास 23.35 करोड़ हैं जिन्हें वो नीलामी के दौरान खर्च कर सकती हैं। पिछला सीजन किंग्स इलेवन के लिए अच्छा नहीं रहा था ऐसे में इस बार उनकी कुछ अच्छे खिलाड़िय़ों को खरीदकर पिछले बार के निराशाजनक प्रदर्शन से उबरना चाहेगी। उनके पास इस बार 8 खिलाड़ियों को खरीदने की छूट है जिसमें 4 प्लेयर विदेशी भी वो खरीद सकते हैं।
जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कई दिग्गज क्रिकेटर खेल चुके हैं। जिनमें युवराज सिंह, कुमार संगाकार, ब्रेट ली और महेला जयवर्द्धने के नाम प्रमुख हैं। लेकिन 2008 में पहले सीजन से लेकर अब तक पंजाब की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। हालांकि एक बार वो जरुर फाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन आईपीएल टाइटल अभी तक उनसे दूर है।
इस बार के सीजन में कुछ बदलाव करके पंजाब अपने आईपीएल ट्रॉफी का सूखा जरुर खत्म करना चाहेगी। हालांकि उनके पास टीम तो पहले से ही काफी अच्छी है लेकिन कुछ और बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनकर किंग्स इलेवन अपनी टीम को अजेय बनाना चाहेगी।
आइए जानते हैं कौन से वो खिलाड़ी हैं जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को इस सीजन में खरीदने की कोशिश करनी चाहिए।
5. प्रियंक पंचाल
गुजरात के इस ओपनर के नाम 2016/17 की रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन हैं। प्रियंक पंचाल ने इस रणजी सीजन में 87.33 की शानदार औसत से 1310 रन बनाए। महज कुछ रनों के अतंर से वो भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के एक रणजी सीजन में 1415 रन बनाने के आंकड़े से पीछे रह गए।
पंचाल अच्छे टेंपरामेंट के खिलाड़ी हैं और स्ट्रोक खेलते हुए काफी अच्छे लगते हैं। टी-20 रिकॉर्ड भी प्रियंक का काफी अच्छा है। 23 मैचों में वो 30 से भी ज्यादा औसत से रन बना चुके हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है।
किंग्स इलेवन पंजाब को एक अच्छे सलामी बल्लेबाज की जरुरत है ऐसे में पंचाल उनकी उसी कमी को पूरा कर सकते हैं। अगर हाशिम अमला चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए टूर्नामेंट बीच में छोड़कर जाते हैं तो प्रिंयक उनकी आसानी से भर सकते हैं।
Published 19 Feb 2017, 09:34 IST