दक्षिण अफ्रीका के इस 20 साल के युवा तेज गेंदबाज ने तब सुर्खियां बटोरी जब श्रीलंका टीम के खिलाफ इन्होंने कातिलाना गेंदबाजी की। लुंगी काफी कुछ रबाडा की तरह गेंदबाजी करते हैं उनकी पेस अच्छी है और उन्हें अनियमित बाउंस भी मिलता है। लुंगी ने अपने डेब्यू मैच में ही मैन ऑफ द् मैच का अवॉर्ड जीता। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए। टा-20 मैचों में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा रहा कि उन्हें साउथ अफ्रीका का क्रिकेटर ऑफ द् ईयर चुना गया और टाइटंस फ्रेंचाइजी के साथ उनका अनुबंध भी हुआ। किंग्स इलेवन पंजाब को तेज गेंदबाजों की भी जरुरत है ऐसे में निग्डी उनकी टीम के लिए एकदम परफेक्ट खिलाड़ी हैं। तेज विकेटों पर वो उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की घरेलू पिच उन्हें काफी रास आएगी। निग्डी पंजाब की गेंदबाजी को वो x फैक्टर प्रदान कर सकते हैं जिसकी कमी अभी दिख रही है।