कर्ण शर्मा यूपी के मेरठ से आते हैं और काफी प्रतिभावान गेंदबाज हैं। पिछले सीजन में वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे लेकिन इस बार सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है ऐसे में वो किंग्स इलेवन पंजाब में जगह बना सकते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब को अक्षर पटेल के साथ जोड़ी बनाने के लिए एक लेग स्पिनर की जरुरत है। कर्ण शर्मा इसके लिए सबसे अच्छे गेंदबाज हो सकते हैं। पंंजाब की टीम शिवम शर्मा, कर्णवीर सिंह, केसी करिअप्पा और प्रदीप साहू जैसे स्पिनरों को खेलाकर देख चुकी है। लेकिन इनमें से कोई भी गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुआ। कर्ण शर्मा काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं उन्हें आईपीएल मैचों का पूरा अनुभव है और कम पैसे में वो किंग्स इलेवन पंजाब को मिल सकते हैं। कर्ण शर्मा इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और उनके टीम में आने से किंग्स इलेवन की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी । 98 टी-20 मैचों में कर्ण 79 विकेट चटका चुके हैं जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट है। टी-20 में 7:32 की इकॉनामी उपमहाद्वीप की पिचों के लिए अच्छी मानी जाती है।