पिछले सीजन में इयन मॉर्गन भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में थे लेकिन इस बार टीम ने उनको रिलीज कर दिया है। जैसा कि सबको पता है कि इयन मॉर्गन टी-20 के खतरनाक बल्लेबाज हैं और कभी भी अपना गियर चेंज कर सकते हैं। मॉर्गन के पास स्वीप और रिवर्स स्वीप जैसे शॉट हैं अपना दिन होने पर वो किसी भी गेंदबाज की हालत पतली कर सकते हैं। मॉर्गन को टी-20 क्रिकेट का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है और आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। 67 टी-20 मैचों में मॉर्गन 29.58 की औसत से 8 अर्धशतक जड़ चुके हैं। हाल ही में हुए बिग बैश लीग में भी उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी जब बेन हिल्फेनहॉस की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई। किंग्स इलेवन पंजाब के पास मध्यक्रम में डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। लेकिन कोच वीरेंद्र सहवाग एक और धाकड़ बल्लेबाज को टीम में जरुर शामिल करना चाहेंगे। मध्यक्रम की बल्लेबाजी में मॉर्गन एकदम फिट बैठते हैं। हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए मिलर टूर्नामेंट के बीच से चले जाएं ऐसे में मॉर्गन के टीम में होने से पंजाब को उनकी कमी नहीं खलेगी।