कर्ण शर्मा और मॉर्गन की तरह ट्रेंट बोल्ट भी सनराइजर्स हैदराबाद से रिलीज किए गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब को अच्छे तेज गेंदबाज की जरुरत है ऐसे में ट्रेंट बोल्ट उनकी इस कमी को पूरा कर सकते हैं। मिचेल जॉनसन, कॉयल एबॉट और ऋषि धवन को रिलीज करने के बाद टीम को पेसरों की जरुरत है। टीम में अभी केवल संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर के रुप में ही तेज गेंदबाज बचे हैं।
जो भी तेज गेंदबाज रिटेन किए गए हैं वो सभी भारतीय हैं ऐसे में ट्रेंट बोल्ट के साथ उनकी जोड़ी काफी खतरनाक हो सकती है। बोल्ट काफी अच्छे से पारी की शुरुआत में गेंदबाजी करते हैं और इस समय अच्छी फॉर्म में भी हैं। हाल ही में उन्होंने ईडेन पार्क मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में 4 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट झटके। ये किसी भी कीवी गेंदबाज का टी-20 में अब तक का दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
पंजाब की पिचें तेज हैं ऐसे में बोल्ट को वो पिच काफी ज्यादा रास आएगी। बोल्ट इन स्विंग भी कराते हैं और आउट स्विंग भी कराते हैं। शुरुआत में विपक्षी टीम को झटके देकर वे पंजाब की जीत की राह आसान कर सकते हैं। संदीप शर्मा ने पिछले आईपीएल में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी ऐसे में ट्रेंट बोल्ट के साथ उनकी जोड़ी काफी खतरनाक साबित हो सकती है। बोल्ट के टीम में आने से पंजाब के पास शुरुआत में खतरनाक गेंदबाजी हो जाएगी।
लेखक-रोहित संकर
अनुवादक-सावन गुप्ता