IPL 2017: 5 खिलाड़ी जिन्हें कोलकाता की टीम इस नीलामी में जरुर खरीदना चाहेगी

Australia v Sri Lanka - 1st T20

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ही एकमात्र ऐसी टीम है जो कि अपने टीम में बहुत कम बदलाव करती है। चेन्नई की तरह कोलकाता भी 2 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। इस बार के संस्करण में केकेआर अपना तीसरा आईपीएल जीतने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि पिछले सीजन से इतर इस बार की नीलामी में केकेआर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। कोलकाता ने अपने 6 विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जिनमें 4 तेज गेंदबाज हैं, वहीं आंद्रे रसेल पर 1 साल का बैन भी लगा है। ऐसे में टीम को 20 फरवरी को बैंगलुरु में हो रहे नीलामी में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करनी होगी। केकेआर के पास अभी मात्र दो फ्रंट लाइन तेज गेंदबाज हैं। वहीं ऑलराउंड विभाग में भी टीम को अच्छे खिलाड़ियों की जरुरत है। कोलकाता के पास 19.75 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए हैं ऐसे में टीम कुछ अहम खिलाड़ियों को जरुर टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं कौन से वो 5 खिलाड़ी हो सकते हैं जिनके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स बोली लगा सकती है। 1.निरोशन डिकवेला इसमें कोई शक नहीं है कि रॉबिन उथप्पा जब से केकेआर की टीम से जुड़े हैं उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम की कई जीत में उनका अहम योगदान रहा है। लेकिन 31 साल के उथप्पा अभी उतनी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। यही वजह है कि इस बार आधे रणजी सीजन के बीच में उन्हें कर्नाटक रणजी टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ वो चोट से भी जूझ रहे हैं। अगर उथप्पा पूरी तरह से फिट रहते हैं तो निश्चित तौर पर वो कोलकाता के अंतिम 11 में खेलेंगे। लेकिन अगर उनकी चोट ठीक नहीं हुई तो टीम के पास कोई दूसरा अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है। ऐसी परिस्थिति में श्रीलंकाई खिलाड़ी निरोशन डिकवेला कोलकाता के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। डिकवेला की बेस प्राइज महज 30 लाख है और श्रीलंका के लिए पिछले 6 महीनों में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला अपनी टीम के लिए ओपनिंग भी करते हैं। 140 की उनकी स्ट्राइक रेट ये बताने के लिए काफी है कि वो कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उथप्पा के अलावा केकेआर के पास और कोई बैकअप नहीं है। ऐसे में डिकवेला, उथप्पा की जगह को काफी अच्छे से भर सकते हैं। डिकवेला अच्छी विकेटकीपिंग के साथ ही उथप्पा की ही तरह टीम को तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं। अगर उथप्पा नहीं खेलते हैं तो डिकवेला एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। 2. टाइमल मिल्स England's Tymal Mills bowling during play in the T20 international cricket match between England and Sri Lanka at The Ageas Bowl in Southampton, on the south coast of England, on July 5, 2016. England gave a debut to exciting Sussex quick bowler Tymal Mills for the one-off Twenty20 international against Sri Lanka at the Ageas Bowl on Tuesday. / AFP / IAN KINGTON / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB (Photo credit should read IAN KINGTON/AFP/Getty Images) कोलकाता की टीम में शॉन टैट जैसे अच्छे तेज गेंदबाज रह चुके हैं। इसलिए कोलकाता नाइट राइडर्स को पता है कि टीम में एक अच्छे तेज गेंदबाज की कितनी जरुरत होती है। ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स इस कमी को पूरा कर सकते हैं। टाइमल इस वक्त दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और इसका नमूना उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में दिखाया था। एक चीज जो उनको अपने साथी तेज गेंदबाजों से अलग करती है वो है तेजी के साथ एक्युरेसी। किन्हीं कारणों से मिल्स प्रथम श्रेणी मैच ज्यादा नहीं खेल पाए इसलिए अपना पूरा ध्यान उन्होंने फटाफट क्रिकेट पर लगा दिया। यही वजह है कि वर्ल्ड क्रिकेट में वो आज सबसे अच्छे टी-20 तेज गेंदबाजों में से एक हैं। टाइमल मिल्स के पास तेजी तो है ही साथ ही उनकी लाइन लेंथ भी काफी अच्छी है। उनकी गेंद में काफी विविधता भी है। डेथ ओवरों के तो वो माहिर गेंदबाज हैं। मिल्स की बेस प्राइज केवल 50 लाख है ऐसे में कोलकाता की टीम उनको जरुर खरीदना चाहेगी। कोलकाता की टीम उनको खरीदने के लिए अच्छी-खासी रकम भी खर्च कर सकती है। क्योंकि मोर्ने मोर्कल बीच टूर्नामेंट से स्वेदश जा सकते हैं ऐसे में उनकी जगह भरने के लिए मिल्स से अच्छा गेंदबाज कोई हो ही नहीं सकता। 3. पैट कमिंस patcummins-1487351575-800 इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पैट कमिंस की काफी डिमांड है। बहुत से लोग चाहते हैं कि कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलें। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने के बावजूद कमिंस को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। पैट कमिंस पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके हैं। चोट से उबरने के बाद जबसे उन्होंने वापसी की है शानदार खेल दिखाया है। इसकी शुरुआत इस साल के बिग बैश लीग से हुई जहां उन्होंने सिडनी थंडर्स की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। यही वजह रही कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम में शामिल किया गया। हालांकि उनकी फिटनेस पर थोड़ा शक जरुर है कि वो अपनी पूरी क्षमता से टी-20 क्रिकेट में खेल पाएंगे या नहीं जहां उन्हें पूरी तरह से सिर्फ तेज गेंदबाजी ही करनी है। हालांकि 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ वो महंगे खिलाड़ी हैं। लेकिन उम्र अभी कमिंस के साथ है और केकेआर ने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है इसके साथ ही टीम के पास खर्च करने के लिए अच्छे पैसे भी हैं। ऐसे में पैट कमिंस बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। कमिंस की एक और खूबी ये है कि वो निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में उनके लिए 2 करोड़ खर्च करना घाटे का सौदा नहीं होगा। 4. क्रिस वोक्स SHARJAH, UNITED ARAB EMIRATES - NOVEMBER 30: Chris Woakes of England in his follow through stride keeps his eye on the ball during the 3rd International T20 match between Pakistan and England at Sharjah Cricket Stadium on November 30, 2015 in Sharjah, United Arab Emirates. (Photo by Neville Hopwood/Getty Images) क्रिस वोक्स जब पहली बार इंग्लैंड की तरफ से खेले तब उनकी काफी तारीफ हई। उन्हें जेम्स एंडरसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा गया। लेकिन उसके बाद वोक्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। उनकी गेंदबाजी की धार धीरे-धीरे कम होती गई। हालांकि पिछले कुछ साल से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की। वोक्स ज्यादातर नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं। भारत के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज में उन्होंने अपनी यॉर्कर और धीमी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को काफी छकाया था। शायद यही वजह है कि सीमित ओवरों के खेल में वो इतने सफल हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में आपको ऐसे गेंदबाज कम ही मिलेंगे जो कि नई गेंद को स्विंग करा सकें और डेथ ओवरों में अच्छी यॉर्कर गेंदे डाल सकें। वोक्स की यही खूबी उन्हें और गेंदबाजों से अलग करती है। जहां तक टी-20 गेंदबाज की बात है वो एक कंपलीट पैकेज हैं। क्योंकि गेंदबाजी के अलावा वोक्स बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम नाबाद 95 रन भी है। शायद यही वजह है कि उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ है। यहां पर केकेआर के लिए पैसा बड़ा मुद्दा नहीं है। जिस तरह के खिलाड़ी क्रिस वोक्स हैं उसके लिए केकेआर को 2 करोड़ खर्च करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 5. कोरी एंडरसन MOUNT MAUNGANUI, NEW ZEALAND - JANUARY 08: Corey Anderson of New Zealand celebrates scoring a half century during the third Twenty20 International match between New Zealand and Bangladesh at Bay Oval on January 8, 2017 in Mount Maunganui, New Zealand. (Photo by Anthony Au-Yeung/Getty Images) इस बार की आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा निगाह ऑलराउंडरों पर है। हर टीम बेहतर ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज ऑलराउंडर अच्छा परफॉर्म कर रहें हैं। उनकी बेस प्राइज भी 2 करोड़ है। लेकिन इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कि गेंदबाजी के अलावा अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखता है। हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन की। पिछले बार के आईपीएल सीजन में इंजरी की वजह से वो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए वनडे मैच भी वो ज्यादा नहीं खेल पाए। लेकिन इन सबसे अलग ये कीवी खिलाड़ी काफी अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करता है। इस बात को उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार साबित किया है। एंडरसन महज कुछ ओवरों के अंदर ही मैच का रुख पलट सकते हैं। आंद्र रसेल पर एक साल का बैन लगा है ऐसे में एंडरसन काफी अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वो रसेल की जगह को बेहतर भर सकते हैं। 20 फरवरी को होने वाली नीलामी में शायद स्टोक्स के लिए हर टीम बोली लगाए लेकिन केकेआर की टीम एंडरसन के ऊपर भी पूरी निगाह रख रही होगी। एंडरसन की बेस प्राइज एक करोड़ है। हालांकि इस बार सबकी निगाहें सबसे ज्यादा इंग्लिश प्लेयरों पर लगी हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर वापस जा सकते हैं। एंडरसन पूरे आईपीएल उपलब्ध रहेंगे और गेंदबाजी और बल्लेबाजी में वो टीम को बैलेंस प्रदान करते हैं। ऐसे में कोरी एंडरसन को खरीदना केकेआर के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। लेखक-श्रीहरि अनुवादक-सावन गुप्ता