कोलकाता की टीम में शॉन टैट जैसे अच्छे तेज गेंदबाज रह चुके हैं। इसलिए कोलकाता नाइट राइडर्स को पता है कि टीम में एक अच्छे तेज गेंदबाज की कितनी जरुरत होती है। ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स इस कमी को पूरा कर सकते हैं। टाइमल इस वक्त दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और इसका नमूना उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में दिखाया था। एक चीज जो उनको अपने साथी तेज गेंदबाजों से अलग करती है वो है तेजी के साथ एक्युरेसी। किन्हीं कारणों से मिल्स प्रथम श्रेणी मैच ज्यादा नहीं खेल पाए इसलिए अपना पूरा ध्यान उन्होंने फटाफट क्रिकेट पर लगा दिया। यही वजह है कि वर्ल्ड क्रिकेट में वो आज सबसे अच्छे टी-20 तेज गेंदबाजों में से एक हैं। टाइमल मिल्स के पास तेजी तो है ही साथ ही उनकी लाइन लेंथ भी काफी अच्छी है। उनकी गेंद में काफी विविधता भी है। डेथ ओवरों के तो वो माहिर गेंदबाज हैं। मिल्स की बेस प्राइज केवल 50 लाख है ऐसे में कोलकाता की टीम उनको जरुर खरीदना चाहेगी। कोलकाता की टीम उनको खरीदने के लिए अच्छी-खासी रकम भी खर्च कर सकती है। क्योंकि मोर्ने मोर्कल बीच टूर्नामेंट से स्वेदश जा सकते हैं ऐसे में उनकी जगह भरने के लिए मिल्स से अच्छा गेंदबाज कोई हो ही नहीं सकता।