क्रिस वोक्स जब पहली बार इंग्लैंड की तरफ से खेले तब उनकी काफी तारीफ हई। उन्हें जेम्स एंडरसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा गया। लेकिन उसके बाद वोक्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। उनकी गेंदबाजी की धार धीरे-धीरे कम होती गई। हालांकि पिछले कुछ साल से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की। वोक्स ज्यादातर नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं। भारत के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज में उन्होंने अपनी यॉर्कर और धीमी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को काफी छकाया था। शायद यही वजह है कि सीमित ओवरों के खेल में वो इतने सफल हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में आपको ऐसे गेंदबाज कम ही मिलेंगे जो कि नई गेंद को स्विंग करा सकें और डेथ ओवरों में अच्छी यॉर्कर गेंदे डाल सकें। वोक्स की यही खूबी उन्हें और गेंदबाजों से अलग करती है। जहां तक टी-20 गेंदबाज की बात है वो एक कंपलीट पैकेज हैं। क्योंकि गेंदबाजी के अलावा वोक्स बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम नाबाद 95 रन भी है। शायद यही वजह है कि उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ है। यहां पर केकेआर के लिए पैसा बड़ा मुद्दा नहीं है। जिस तरह के खिलाड़ी क्रिस वोक्स हैं उसके लिए केकेआर को 2 करोड़ खर्च करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।