इस बार की आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा निगाह ऑलराउंडरों पर है। हर टीम बेहतर ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज ऑलराउंडर अच्छा परफॉर्म कर रहें हैं। उनकी बेस प्राइज भी 2 करोड़ है। लेकिन इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कि गेंदबाजी के अलावा अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखता है। हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन की। पिछले बार के आईपीएल सीजन में इंजरी की वजह से वो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए वनडे मैच भी वो ज्यादा नहीं खेल पाए। लेकिन इन सबसे अलग ये कीवी खिलाड़ी काफी अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी करता है। इस बात को उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बार साबित किया है। एंडरसन महज कुछ ओवरों के अंदर ही मैच का रुख पलट सकते हैं। आंद्र रसेल पर एक साल का बैन लगा है ऐसे में एंडरसन काफी अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वो रसेल की जगह को बेहतर भर सकते हैं। 20 फरवरी को होने वाली नीलामी में शायद स्टोक्स के लिए हर टीम बोली लगाए लेकिन केकेआर की टीम एंडरसन के ऊपर भी पूरी निगाह रख रही होगी। एंडरसन की बेस प्राइज एक करोड़ है। हालांकि इस बार सबकी निगाहें सबसे ज्यादा इंग्लिश प्लेयरों पर लगी हैं। लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर वापस जा सकते हैं। एंडरसन पूरे आईपीएल उपलब्ध रहेंगे और गेंदबाजी और बल्लेबाजी में वो टीम को बैलेंस प्रदान करते हैं। ऐसे में कोरी एंडरसन को खरीदना केकेआर के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। लेखक-श्रीहरि अनुवादक-सावन गुप्ता