पिछले सीजन में पुणे की सलामी जोड़ियां ज्यादा सफल नहीं रही थी। अजिंक्य रहाणे और फॉफ डू प्लेसिस की सलामी जोड़ी अच्छी मानी गई इसलिए उन्हें इस बार पुणे ने रिटेन किया है। वहीं उस्मान ख्वाजा और मयंक अग्रवाल को भी टीम ने रिटेन किया है। इस बार के सीजन में डू प्लेसिस और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ही टीम की ओपनिंग जिम्मेदारी संभाल सकती है। लेकिन इन खिलाड़ियों के साथ एक दिक्कत ये है कि इन्हें सेट होने के लिए थोड़ा टाइम चाहिए जबकि टी-20 क्रिकेट में पहले ही ओवर से शुरु हो जाना होता है। हो सकता है इस बार डू प्लेसिस को नंबर 3 पर भेजा जाए साउथ अफ्रीका के लिए वो नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करते हैं। अगर ऐसा हुआ तो मयंक अग्रवाल जो कि काफी अच्छे फॉर्म में हैं वो अजिंक्य रहाणे के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। लेकिन पुणे की टीम एक विदेशी सलामी बल्लेबाज को टीम में जरुर लेना चाहेगी जो कि टीम को आतिशी शुरुआत दे सके। इस बार की नीलामी में कई सारे विदेशी ओपनरों की बोली लगेगी। उन सबसे में इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय सबके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनको खरीदने के लिए टीमों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इस परिस्थिति में मार्टिन गप्टिल सबसे अच्छे विकल्प दिखते हैं। उन्हें खरीदने के लिए पुणे को ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। गप्टिल के पास टी-20 मैचों का काफी अनुभव है और शुरुआत के ओवरों में वो टीम को काफी तेज शुरुआत देने में सक्षम हैं। वहीं गप्टिल के होने से रहाणे को अपना नेचुरल गेम खेलने का मौका भी मिलेगा।