जैसा कि हम बता चुके हैं कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इसलिए टीम के पास तेज गेंदबाजों की कमी है। टीम के पास केवल ईश्वर पांडे और अशोक डिंडा के रुप में ही मुख्य तेज गेंदबाज बचे हैं। इसके अलावा टीम के पास दीपक चाहर और जसकरन ही तेज गेंदबाज हैं। इससे साफ पता चलता है कि टीम मैनेजमेंट इस बार की नीलामी में कम से कम 2 से 3 तेज गेंदबाजों को खरीदने की कोशिश करेगी। ऐसे में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट उनके लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ पुणे के कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं ऐसे में उन्हें ट्रेंट बोल्ट की बारीकियों का अच्छे से पता होगा। वो बोल्ट को अच्छे तरीके से हैंडल कर सकते हैं। बोल्ट को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज किया था और इस बार की नीलामी के वो मुख्य आकर्षण रहने वाले हैं।