राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का फोकस इस बार की नीलामी में अपनी तेज गेंदबाजी को मजबूत करने पर रहेगा। टीम मैनेजमेंट तो सबसे पहले ट्रेंट बोल्ट को खरीदना चाहेगी अगर वो बोल्ट को खरीदने में नाकाम रहते हैं तो इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन पुणे की टीम के लिए परफेक्ट प्लेयर साबित हो सकते हैं। 2016 के आईपीएल सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्रिस जोर्डन को रिलीज कर दिया। इस बार की नीलामी में जॉर्डन भी आकर्षण का केंद्र रहने वाले हैं। सही मायने में वो बोल्ट से बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं क्योंकि वो खेल के हर विभाग में योगदान दे सकते हैं। पुणे के पास ऐसा कोई भी तेज गेंदबाज नहीं है जो कि डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सके। जॉर्डन डेथ ओवरों के माहिर गेंदबाज माने जाते हैं। वहीं निचले क्रम में आकर वो धुआंधार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं जबकि उनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी है। कुल मिलाकर जॉर्डन एक कंपलीट पैकेज हैं।