पुणे की निचले क्रम की बल्लेबाजी भी ज्यादा मजबूत नहीं है। लोअर ऑर्डर में कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं जो तेजी से रन बना सके। पुणे को इस बार की नीलामी में ऐसे खिलाड़ी की तलाश होगी जो कि निचले क्रम में तेजी से रन बना सके और गेंदबाजी भी कर सके। ऐसे परिस्थिति में टीम को अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी से बढ़िया प्लेयर नहीं मिल सकता है। नबीं बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और गेंदबाजी भी अच्छी करते हैं। इससे टीम का संतुलन बना रहेगा। मोहम्मद नबी को टी-20 मैचों का काफी अनुभव है। टी-20 करियर में वो 17.6 की औसत से 704 रन बना चुके हैं। नंबर 7 या फिर नंबर 8 पर पुणे टीम के लिए वो परफेक्ट खिलाड़ी हो सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में वो रविचंद्र अश्विन और एडम जंपा जैसे दिग्गज स्पिनरों के साथ मिलकर एक खतरनाक जोड़ी बना सकते हैं। नबी काफी अच्छी स्पिन गेंदबाजी करते हैं। नबी एक विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं और हर 17.8 गेंद के बाद वो विकेट निकालते हैं। वहीं उनका औसत 20 से थोड़ा ज्यादा है जबकि उनकी इकॉनामी महज 6.88 है। टी-20 मैच में किसी स्पिनर के लिए ये इकॉनामी काफी बेहतर इकॉनामी मानी जाती है। नबी इस वक्त आईसीसी रैकिंग में गेंदबाजों की सूची में 13वें नंबर पर हैं। जबकि ऑलराउंडरों की सूची में वो चौथे नंबर पर हैं। इससे पता चलता है कि वो कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। लेखक- विग्नेश अनंतसुब्रमण्यम अनुवादक-सावन गुप्ता