आईपीएल में कई बार मशहूर खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिलता है
बंगलौर में 20 फरवरी को आईपीएल 2017 की नीलामी में 351 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सितारों के अलावा घरेलू खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी(खासकर इंग्लैंड के) हैं, जिनकी ऊंची बोली लग सकती है। तो वहीं कई ऐसे अनलकी खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिल सकता है।
जो खिलाड़ी इस बार नहीं बिक सकते हैं, उसका कारण उनकी उम्र, बेस प्राइस और टीम उनका फिट नहीं बैठना है। आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि कौन इस बार नहीं बिक सकता है:
ब्रेड हैडिन
एडम गिलक्रिस्ट के बाद ब्रेड हैडिन उनकी विरासत को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बढ़ाने का काम किया। अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टी-20 में हैडिन बतौर आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ जाने जाते रहे हैं। हैडिन ने 91 मैचों में बेहतरीन औसत के साथ रन बनाये हैं। लेकिन वह आईपीएल में उतने सफल नहीं रहे हैं। 39 वर्षीय इस बल्लेबाज़ ने डेढ़ करोड़ रुपये इस बार अपना बेस प्राइस रखा है। इनके अलावा इस बार नीलामी में 13 अन्य अंतर्राष्ट्रीय विकेटकीपर भी शामिल हैं।
हैडिन के न बिकने की वजह ये भी है कि उनकी उम्र 39 बरस है, साथ ही आईपीएल की सभी टीमों में सिर्फ एक ही विशेषज्ञ विकेटकीपर हैं। इसके अलावा टीमों ने कई बल्लेबाजों को ही काम चलाऊ विकेटकीपर के रूप में इस्तेमाल किया है। ऐसे में आईपीएल टीमें उन्हें खरीदने से हिचकिचाहट दिखा सकती हैं।