Ad
Ad
नाथन लियोन के खिलाफ बल्लेबाज़ी करना आसान काम नहीं माना जाता है। लेकिन लियोन ने अपने करियर में अभी तक मात्र 7 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। 29 वर्षीय इस ऑलराउंडर का रिकॉर्ड टेस्ट में बेहतर रहा है। लेकिन आईपीएल में अभी तक उन्हें किसी टीम ने अपनी तरफ शामिल नहीं किया है। इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये सेट किया है। लेकिन उन्हें कोई टीम शायद ही खरीदेगी। इमरान ताहिर, ब्रेड हाज, इश सोढ़ी और आदिल राशिद के होने से नाथन लियोन को नीलामी में कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके अलावा मिचेल सैंटनर, पवन नेगी, कर्ण शर्मा जैसे स्पिन गेंदबाज़ भी शामिल होंगे। जिनका बेस प्राइस 50 लाख से भी कम है। ऐसे में लियोन जो टेस्ट में 250 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्हें कोई टीम खरीदती नजर आ रही है।
Edited by Staff Editor