आईपीएल 2017 की नीलामी में 351 खिलाड़ियों में से 66 खिलाड़ियों को ही टीमों ने खरीदा। इस बार की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने हैरान कर देने वाले फैसले लिए। एक तरफ जहां कई नामी-गिरामी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों का भी चयन हुआ जो कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए एकदम नए हैं। टीमों ने इनके लिए काफी ऊंची बोली भी लगाई।
आइए आपको बताते हैं इन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में।
5. के गौतम (2 करोड़)
के गौतम कर्नाटक की तरफ से रणजी मैच खेलते हैं। इस रणजी सीजन में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 8 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट चटकाए। अपनी टीम की तरफ से वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनसे आगे सिर्फ अनुभवी श्रीनाथ अरविंद और आर विनय कुमार रहे। स्पिन गेंदबाजी में उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया।
उनके इसी दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच के लिए इंडिया A की टीम में चुना गया। हालांकि उस मैच में उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। उन्हें मात्र 4 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिले जिसमें उन्होंने 9 रन दिए।
20 फरवरी को हुई नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उनके लिए बोली लगाई और 2 करोड़ रुपए में उन्हें खरीद लिया।
के गौतम के लिए आईपीएल में बोली इस बात की तरफ इशारा करती है कि आईपीएल की जितनी भी फ्रेंचाइजी हैं वो सब लो-प्रोफाइल घरेलू क्रिकेटरों को भी तरजीह दे रही हैंं। आगे के करियर के लिए उन्हें एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रही हैं। पिछले सीजन को ही ले लें तो कुनाल पांड्या और जगदीश सुचित मुंबई इंडियंस के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी साबित हुए थे। हो सकता है इस बार के गौतम भी वही कारनाम कर जाएं।
Published 22 Feb 2017, 00:11 IST