IPL नीलामी 2017: 5 खिलाड़ी जिनकी नीलामी हैरान कर देने वाली रही

आईपीएल 2017 की नीलामी में 351 खिलाड़ियों में से 66 खिलाड़ियों को ही टीमों ने खरीदा। इस बार की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने हैरान कर देने वाले फैसले लिए। एक तरफ जहां कई नामी-गिरामी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों का भी चयन हुआ जो कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए एकदम नए हैं। टीमों ने इनके लिए काफी ऊंची बोली भी लगाई। आइए आपको बताते हैं इन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे में। 5. के गौतम (2 करोड़) के गौतम कर्नाटक की तरफ से रणजी मैच खेलते हैं। इस रणजी सीजन में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 8 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट चटकाए। अपनी टीम की तरफ से वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनसे आगे सिर्फ अनुभवी श्रीनाथ अरविंद और आर विनय कुमार रहे। स्पिन गेंदबाजी में उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया। उनके इसी दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच के लिए इंडिया A की टीम में चुना गया। हालांकि उस मैच में उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। उन्हें मात्र 4 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिले जिसमें उन्होंने 9 रन दिए। 20 फरवरी को हुई नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उनके लिए बोली लगाई और 2 करोड़ रुपए में उन्हें खरीद लिया। के गौतम के लिए आईपीएल में बोली इस बात की तरफ इशारा करती है कि आईपीएल की जितनी भी फ्रेंचाइजी हैं वो सब लो-प्रोफाइल घरेलू क्रिकेटरों को भी तरजीह दे रही हैंं। आगे के करियर के लिए उन्हें एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रही हैं। पिछले सीजन को ही ले लें तो कुनाल पांड्या और जगदीश सुचित मुंबई इंडियंस के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी साबित हुए थे। हो सकता है इस बार के गौतम भी वही कारनाम कर जाएं। 4. राशिद खान (4 करोड़) rash12-1487592045-800 इस बार 5 अफगानी खिलाड़ियों को आईपीएल की नीलामी में शामिल किया गया था। लेग स्पिनर राशिद खान उन्हीं में से एक थे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा। 18 साल के इस क्रिकेटर का टी-20 और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर काफी शानदार रहा रहा है। उन्होंने 6.03 और 6.14 की इकॉनामी रेट से बॉलिंग की है। वो अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। वर्ल्ड टी-20 में भले ही अफगानिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो लेकिन अपने खेल से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में राशिद के आने से उनकी गेंदबाजी अब और मजबूत हो जाएगी। टीम में पहले से ही अनुभवी आशीष नेहरा, बरिंदर सरन, मुस्तफिजुर रहमान और क्रिस जोर्डन जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं। राशिद से पहले एक और अफगान खिलाड़ी मोहम्मद नबी को भी आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला। आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले नबी पहले अफगानी खिलाड़ी हैं। 3. टी नटराजन (3 करो़ड़) tn12-1487593625-800 अनकैप्ड खिलाड़ियों में टी. नटराजन सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले खिलाड़ी रहे। टी.नटराजन का सेलेक्शन हैरानी भरा हो सकता है। लेकिन वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ सीजन से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। IPL के माध्यम से नटराजन का क्रिकेट करियर नई बुलंदियों को छू सकता है। मोहाली की ग्रीन पिच पर वो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे हथियार साबित हो सकते हैं। पिछले साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नटराजन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 7.33 की इकॉनामी से 10 विकेट चटकाए। अपनी टीम के लिए वो एक बड़े तेज गेंदबाज बनकर निकले। नीलामी में सभी खिलाड़ियों में से नटराजन को उनकी बेस प्राइज से सबसे ज्यादा रकम मिला। उनकी बेस प्राइज महज 10 लाख थी लेकिन उनके लिए 3 करोड़ तक बोली लगी। अब देखना ये है कि नटराजन का प्रदर्शन आईपीएल में कैसा रहता है। 2. डैरेन ब्रावो (50 लाख) db123-1487597072-800 आईपीएल नीलामी के अंतिम पड़ाव में जब ऐसा लगा कि सारी टीमें अपने-अपने हिसाब से खिलाड़ियों को चुन चुकी हैं ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे आखिर में डैरेन ब्रावो को खरीदा। इससे पहले डेरेन ब्रावो अनसोल्ड हो चुके थे उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन दिन के अंत में सबसे आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स के रुप में उन्हें टीम मिल ही गई। ब्रावो का सेलेक्शन काफी हैरानी भरा रहा। उन्होंने वेस्टइडींज की तरफ से अपना आखिरी टी-20 मैच जुलाइ 2014 में खेला था। वो वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में भी फिट नहीं बैठते हैं। उनके सेलेक्शन बहुत से लोगों को हैरानी हुई, लेकिन अब देखना ये है कि वो लीग में कितने मैचों का हिस्सा रहते हैं। 1.निकोलस पूरन (30 लाख) nicolas वेस्टइंडीज के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस की टीम ने 30 लाख में खरीदा। हालांकि टीम में पार्थिव पटेल और जोस बटलर के रुप में पहले से ही 2 बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। 21 साल के इस युवा खिलाड़ी का टी-20 स्ट्राइक रेट 143.29 का है जो कि काफी शानदार है। अपने देश की तरफ से उन्होंने 3 मैच खेले हैं जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 113 का रहा। लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि अगर मुंबई इंडियंस उन्हें अंतिम 11 में शामिल करती है तो वो कहां फिट बैठेंगे। ऑक्शन से पहले 2 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने ओपनिंग बल्लेबाजी सबसे बड़ी चुनौती थी। पार्थिव पटेल का जोड़ीदार उन्हें कोई नहीं मिल रहा था हां रोहित शर्मा को ऊपर भेजने का ऑप्शन जरुर है। लेकिन तब मध्यक्रम की बल्लेबाजी उतनी मजबूत नहीं रह जाएगी। इस लिहाज से अगर देखें तो पूरन को सलामी बल्लेबाज के रुप में ही उतारना अच्छा रहेगा। इससे टीम को ओपनिंग जोड़ी की समस्या भी दूर हो जाएगी और टीम में उनकी जगह भी बन जाएगी। इससे पूरन को भी वर्ल्ड क्रिकेट में अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल सकेगा। लेखक-शंकर नारायन अनुवादक-सावन गुप्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications