अनकैप्ड खिलाड़ियों में टी. नटराजन सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले खिलाड़ी रहे। टी.नटराजन का सेलेक्शन हैरानी भरा हो सकता है। लेकिन वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ सीजन से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। IPL के माध्यम से नटराजन का क्रिकेट करियर नई बुलंदियों को छू सकता है। मोहाली की ग्रीन पिच पर वो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सबसे हथियार साबित हो सकते हैं। पिछले साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नटराजन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 7.33 की इकॉनामी से 10 विकेट चटकाए। अपनी टीम के लिए वो एक बड़े तेज गेंदबाज बनकर निकले। नीलामी में सभी खिलाड़ियों में से नटराजन को उनकी बेस प्राइज से सबसे ज्यादा रकम मिला। उनकी बेस प्राइज महज 10 लाख थी लेकिन उनके लिए 3 करोड़ तक बोली लगी। अब देखना ये है कि नटराजन का प्रदर्शन आईपीएल में कैसा रहता है।