वेस्टइंडीज के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस की टीम ने 30 लाख में खरीदा। हालांकि टीम में पार्थिव पटेल और जोस बटलर के रुप में पहले से ही 2 बड़े विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। 21 साल के इस युवा खिलाड़ी का टी-20 स्ट्राइक रेट 143.29 का है जो कि काफी शानदार है। अपने देश की तरफ से उन्होंने 3 मैच खेले हैं जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 113 का रहा। लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि अगर मुंबई इंडियंस उन्हें अंतिम 11 में शामिल करती है तो वो कहां फिट बैठेंगे। ऑक्शन से पहले 2 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने ओपनिंग बल्लेबाजी सबसे बड़ी चुनौती थी। पार्थिव पटेल का जोड़ीदार उन्हें कोई नहीं मिल रहा था हां रोहित शर्मा को ऊपर भेजने का ऑप्शन जरुर है। लेकिन तब मध्यक्रम की बल्लेबाजी उतनी मजबूत नहीं रह जाएगी। इस लिहाज से अगर देखें तो पूरन को सलामी बल्लेबाज के रुप में ही उतारना अच्छा रहेगा। इससे टीम को ओपनिंग जोड़ी की समस्या भी दूर हो जाएगी और टीम में उनकी जगह भी बन जाएगी। इससे पूरन को भी वर्ल्ड क्रिकेट में अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल सकेगा। लेखक-शंकर नारायन अनुवादक-सावन गुप्ता