बैंगलोर में आज हुई आईपीएल 2017 की नीलामी में अफ़ग़ानिस्तान के दो खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया। पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और युवा लेग स्पिनर राशिद खान आईपीएल में अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। आईसीसी के किसी भी एसोसिएट सदस्य देश के खिलाड़ियों का नीलामी में शामिल होना ही बड़ी बात थी और इन दोनों ने न सिर्फ नीलामी में हिस्सा लिया, बल्कि अब खेलेंगे भी। अफ़ग़ानिस्तान के इन दोनों खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा। मोहम्मद नबी का आधार मूल्य 30 लाख था और उन्हें उसी कीमत पर हैदराबाद ने खरीदा। इसके बाद 50 लाख के आधार मूल्य वाले राशिद खान का नाम आया और उनके लिए काफी जद्दोजेहद दिखी। मुंबई इंडियन्स ने भरसक प्रयास किया लेकिन 18 वर्षीय इस स्पिनर को भी हैदराबाद की टीम ने 4 करोड़ की शानदार कीमत पर अपने नाम किया। रयान टेन डोशेट के बाद नबी और राशिद खान आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले क्रमशः दूसरे और तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के एक और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को निराश होना पड़ा और उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। मोहम्मद नबी ने अफ़ग़ानिस्तान के लिए 52 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने 704 रन बनाने के अलावा 56 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा नबी पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी शिरकत करते हैं। दूसरी तरफ, युवा राशिद खान ने कुछ ही समय में अपने शानदार गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में अपने लिए एक स्थान बना लिया है। 21 टी20 अंतररष्ट्रीय खेलकर उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के लिए 31 विकेट लिए हैं और आईसीसी टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में वो टॉप 10 में शामिल हैं। इसके अलावा राशिद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं। अब देखना है कि एक मैच में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों के खेलने से इन दोनों को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने का कितना मौका मिलता है? हाँ, लेक्किन एक बात है कि अपने देश के लिए इन्होंने एक मिसाल तो कायम कर ही दी है।