तकरीबन 11 खिलाड़ियों को रिलीज करने के के बाद आईपीएल फ्रेंचाईजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स इस वर्ष होने वाले संस्करण में कुछ गेंदबाजों को खरीद सकती है। बता दें कि इस टीम के खाते में अभी लगभग 20 करोड़ रूपये हैं। दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल में पदार्पण करने के लिए फिट और चुस्त नजर आ रहे हैं।
2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही यह 21 वर्षीय गेंदबाज लय में रहा है और अंतिम ओवरों की गेंदबाजी में खुद को स्थापित किया है तथा विकेट लेने की शानदार क्षमता विकसित की है। 1 करोड़ आधार मूल्य वाले रबाडा को खरीदना आसान नहीं होगा, लेकिन पुणे के पास अभी 19.10 करोड़ रूपये मौजूद है, तथा तेज गेंदबाजी विभाग में इस टीम की जरूरतें भी बड़ी है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के स्ट्राइक गेंदबाज रबाडा अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं और वे 20 फरवरी 2017 को होने वाली नीलामी के लिए शामिल किए गए 351 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। कगिसो रबाडा ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 81 विकेट झटके हैं, ऐसे में अगर वे अपना आधार मूल्य 1 करोड़ रूपये रखते हैं, तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2017 में नीलाम होने वाले सभी खिलाड़ियों के नाम की पूर्ण सूची
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स 11 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद कुछ नए खिलाड़ी खरीदने के लिए नीलामी में भाग लेगा। तेज गेंदबाजी विभाग से 4 गेंदबाजों के बाहर होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की इस टीम को मजबूती प्रदान करने में रबाडा अहम भूमिका निभा सकते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी कगिसो रबाडा की खूबियों को अच्छी तरह जानते हैं तथा अपनी टीम में क्वालिटी गेंदबाज को आवश्यक रूप से रखना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में उम्दा गेंदबाजी करने में सक्षम है, तथा हाल ही में अपने देश को कुछ टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है। उन्हें टीम के साथ जोड़कर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम अपने प्रदर्शन में सुधार जरूर करना चाहेगी।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2017 का होने वाला यह दसवां संस्करण है, अनुबंध के तहत यह सीजन का अंतिम वर्ष है, इसके बाद अगले वर्ष काफी खिलाड़ी दूसरी टीमों से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 2017 संस्करण के लिए नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी।
Published 17 Feb 2017, 14:57 IST