आईपीएल 2017 नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के लिए 20 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में 351 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी, इनमें 122 विदेशी होंगे। 8 फ्रेंचाईजी टीमों ने अपनी अंतिम सूची सौंप दी है, जिन्हें वे खरीद सकते हैं। बता दें कि यह संख्या 799 से घटकर 351 हुई है। मजे की बात तो यह है कि 122 विदेशी खिलड़ियों में 6 सहायक देशों के हैं, इनमें 5 अफगानिस्तान और 1 यूएई से है। इसके अलावा भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके 23 खिलाड़ी भी इसमें शामिल है। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने के अलावा वन-डे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सुदीप त्यागी को इन 799 खिलाड़ियों में 24 अंतर्राष्ट्रीय भारतीय खिलाड़ियों की सूची से हटाया गया है। अब तक नहीं खेले 639 खिलाड़ियों की सूची में छंटनी करते हुए आठ टीमों ने इसे 229 नामों तक सीमित किया है। 10 वर्षीय अनुबंध के आधार पर इस वर्ष के टूर्नामेंट के बाद अगले वर्ष के लिए अधिकतर खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसमें निलंबित चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों को फिर से खेलते हुए देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने की पुष्टि, 5 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल धमाका हालांकि 351 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है लेकिन फाइनल सूची जारी होना बाकी है। इसमें आने वाले नामों में अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्तनिकजई, मोहम्मद नबी और दौलत जाद्रान का नाम होगा। मोहम्मद शहजाद और राशिद खान ने खुद के लिए 50 लाख रूपये आधार मूल्य रखा है, वहीं यूएई के बल्लेबाज चिराग सूरी भी सहायक देश के अन्य खिलाड़ी होंगे। इशांत शर्मा उन सात खिलाड़ियों में एक हैं, जिन्होंने खुद का आधार मूल्य सबसे अधिक रखा है। बता दें कि इशांत ने अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रूपये रखा है। वे अकेले ऐसे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जिनका आधार मूल्य 30 लाख रूपये से अधिक है। इशांत के अलावा इस सूची में छह नाम और है, जिनमें इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, मिचेल जॉनसन, पैट कमिन्स, श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज आदि नाम भी 2 करोड़ रूपये आधार मूल्य वाले हैं। कई भारतीय खिलाड़ी इस बार आईपीएल में खेलने के लिए लालायित हैं, चेतेश्वर पुजारा ने भी 30 लाख रूपये आधार मूल्य रखा है और नीलामी के इंतजार में है। बता दें कि पुजारा ने 2014 से आईपीएल में नहीं खेले हैं। आईपीएल 2017 की शुरुआत के लिए बीसीसीआई पहले ही पुष्टि कर चुका है कि यह अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 अप्रैल से शुरू होगा। फिलहाल सभी की नजरें 20 फ़रवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी पर है।